Breaking News

ठंड बढ़ते ही बदला स्कूलों का समय : REWA में बच्चों को ठंड से बचाने कलेक्टर नें आदेश जारी कर बदला स्कूल संचालन का समय…

नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक की स्कूलों के लिए जारी किया गया आदेश…
तेज खबर 24 रीवा।
प्रदेश सहित रीवा जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। दिसम्बर माह में ठंड अपने पूरे चरम पर होगी ऐसे में बच्चों को सुबह के वक्त स्कूल जाने समस्याएं आना शुरू हो चुकी है। बच्चों की इस समस्या और ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रीवा कलेक्टर ने स्कूलों के संचालन समय को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। कलेक्टर के जारी आदेश में स्कूलों के संचालन का समय परिवर्तित कर दो अलग अलग समय का निर्धारण किया गया है जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की स्कूलों के लिए आदेशित किया गया है।


दरअसल कलेक्टर के जारी आदेश के मुताबिक कक्षा नर्सरी से पांचवी तक की स्कूलों के लिए सुबह 9 बजे से संचालित किए जाने का आदेश जारी किया हैं, जबकि कक्षा 6 वीं से कक्षा 12 तक के स्कूलों के खुलने का समय सुबह 8.30 बजे तय किया गया है। गौरतलब है कि अब स्कूल प्रबंधन अपने अपने निर्धारित समयों पर स्कूलों का संचालन कर रहे थे लेकिन अब ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर निर्धारित समय का आदेश जारी कर दिया है।


बताया गया कि कलेक्टर ने जो आदेश जारी किया है वह आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, आईसीएसई, सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबंधित विद्यालयों के लिए है। जिसमें स्पष्ट रूप से विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन कर निर्धारित दिए गए समय पर ही संचालन का आदेश दिया गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …