शहबाज ने रणवीर नाम का बनवा रखा था फर्जी आधार कार्ड और उसी आधार कार्ड से लिया किराए का कमरा व बाइक भी खरीदी
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में 7 करोड़ का 15 किलो सोना लूटने वाली गैंग के तीसरे मेम्बर को एमपी पुलिस ने बक्सर से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी रणवीर है जिसका असली नाम शहबाज है और वह रणवीर नाम से ही कटनी में किराए का कमरा लेकर रुका था जिसने 10 दिनों तक रैकी करने के बाद गैंग के सभी सदस्यों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि शहबाज ने कटनी पहुंचने के बाद अपना नाम बदलकर रणवीर रख लिया और उसने रणवीर नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा था। आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड की मदद से कटनी मंे किराए का कमरा लिया और खुद को काॅम्पटीशन परीक्षा की तैयारी करने वाला छात्र बताया। तकरीबन 10 दिनों तक शहबाज मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के आफिस में नजर रखता रहा इस बीच उसने फर्जी नाम के आधार कार्ड से ही सेकेंड हैंड बाइक भी खरीदी थी और जब उसने गोल्ड लोन कंपनी की निगरानी पूरी कर ली तो सभी 6 साथियों को कटनी बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। पूंछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात में अपनी संलिप्तता बताई है जिसने कई अन्य राज खोलते हुये गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी दी जिसकी निशानदेही पर पुलिस गैंग के अन्य मेंम्बरों की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि 26 नवम्बर को कटनी में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के आफिस में धावा बोलते हुये 7 करोड़ का 15 किलो सोना सहित ढाई से तीन लाख कैश की लूट की थी। यहां आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों को गनप्वाइंट में लेकर वारदात को अंजाम दिया और अलग अलग दिशाओं में भागते हुये फरार हो गए थे। इस पूरे मामले में पुलिस ने घटना के दूसरे दि नही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीसरे आरोपी को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया है जिसने शहबाज से अपना नाम बदलकर रणवीर रखा और कटनी में 10 दिनों तक रैकी करने के साथ वारदात में भी अपनी सहभागिता निभाई।