घर से कोचिंग जाने के लिये निकला छात्र दोस्तों के साथ पहुंच गया सिलपरा नहर, डूबे छात्र की तलाश जारी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के सिलपरा नहर में पिकनिक मनाने गए छात्र के डूबने का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर छात्र के परिजन व पुलिस पहुंची है और नहर में डूबे छात्र की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्र बुधवार को घर से कोचिंग जाने के लिये निकला था लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तभी दोस्तों ने छात्र के नहर में डूबने में की खबर पुलिस को दी।
मामले में एक ओर जहां दोस्तों ने पुलिस को पैर फिसलने की वजह से नहर में गिरकर डूबने की बात बताई है तो वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस नहर में डूबे छात्र की तलाश में रेस्क्यू आपरेशन चला रही है तो वहीं परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बाद छात्र के दोस्तों से घटना के संबंध में पूंछताछ भी की जा रही है।
दरअसल मामला शहर के बिछिया थाना क्षेत्र सिलपरा नहर का है। जानकारी के मुताबिक आशीष पाण्डेय पिता संदीप पाण्डेय 19 वर्ष मूलतः सतना जिले के मर्यादपुर का रहने वाला है जो रीवा शहर के चिरहुला कालोनी स्थित मकान में रहकर कांम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था।
बताया गया कि छात्र आशीष बुधवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे घर से कोचिंग जाने के लिये निकला था लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा। परिजनों के मुताबिक छात्र को उसके दोस्त कोचिंग से स्कूटी में बैठाकर अपने साथ पिकनिक मनाने के बहाने सिलपरा नहर ले गए थे जहां छात्र नहर की गहराई में समा गया। मामले में एक ओर जहां दोस्तों ने पुलिस को बताया कि आशीष हाथ पैर धोते समय फिसलकर नहर में गिर गया तो वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है और नहर में डूबे छात्र की तलाश में रेस्क्यू चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नहर में पानी अधिक होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है जिसके पानी नहर का पानी भी बंद करा दिया गया है और मोटर वोट की मदद से रेस्क्यू टीम छात्र की तलाश कर रही है।