Breaking News

मुकुंदपुर जू में मेंहमान बनकर पहुंचे घड़ियाल: मुरैना से लाए गए 8 घड़ियालों को नवनिर्मित बाड़े में छोड़ा गया…

पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया मुकुंदपुर जू के नवनिर्मित बाड़े का लोकार्पण
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा और सतना शान मुकुंदपुर जू अब शैलानियों के लिये और भी आकर्षण का केन्द्र बन चुका है। दुनियाभर में विख्यात सफेद शेर के लिये पहचाने जाने वाली व्हाइट टाइगर सफारी में सफेद शेरों के साथ साथ अब नए मेहमान बनकर पहुंचे घड़ियाल भी जू की शोभा बढाएंगे। बता दें कि मुकुंदपुर जू में 8 घड़ियाल लाए गए है जिन्हें रविवार को नवनिर्मित बाड़े में छोड़ा गया है।


जानकारी के मुताबिक विलुप्त होते घड़ियालों की प्रजाति के 8 नए मेहमानों को मुरैना से लाकर मुकुंदपुर जू में छोड़ा गया है। यहां घडियालों के बाड़े का पूर्व से निर्माण कराया जा रहा था जिसका लोकार्पण घड़ियालों के आने के बाद किया गया है। दरअसल यह लोकार्पण मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने किया है। उन्होंने कहा कि यहां पर जल्द ही वल्र्ड एवियरी बनकर तैयार होगी।


बताया गया कि अब टाइगर सफारी में दूसरे प्रदेशों से भी सैलानी पहुंच रहे है। पूरे विश्व को व्हाइट टाइगर देने वाले रीवा के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यहां लंबे अर्से बाद सफेद शेर की वापसी हुई, यहीं कारण है कि पूरे देश में टाइगर सफारी दिनोदिन याति अर्जित कर रही है और काफी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है और अब यहां आने वाले लोगांे को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।


पूर्व मंत्री ने लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व वाटर लाई सहित अन्य निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इस अवसर पर नगर निगम रीवा के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, सतना डीएफओ विपिन पटेल, डायरेक्टर संजय रायखेरे, डाॅक्टर राजेश तोमर, क्यूरेटर जू विनोद सिंह सहित टाइगर सफारी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …