कार में सवार थे 6 लोग, 4 लोगों के रास्ते में उतरने के बाद बचे हुये 2 युवक सड़क हादसे का शिकार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात हुये भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा रीवा के बायपास मार्ग स्थित दुआरी के समीप हुआ जहां ट्रक और कार के बीच हुई सीधी भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार के साथ साथ ट्रक धू धूकर जलने लगा जिस दौरान कार में सवार दो युवकों की भी जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई उस कार में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोग रास्ते में ही उतर गए जबकि बचे हुये 2 लोग जब अपने घर जा रहे थे तभी यह भीषण सड़क हादसा हो गया।
देर रात हुये इस भीषण हादसे की खबर मिलते ही एसपी नवनीत भसीन, एएसपी सहित सीएसपी व चोरहटा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस को कार के भीतर से दो लोगांे के अवशेष मिले है जिनकी पहचान अमित अग्रवाल निवासी बकिया कॉलोनी ढेकहा व अमित शुक्ला निवासी दुआरी के रुप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक कार सवार रविवार की देर रात यूपी के गौहानी से वापस रीवा लौट रहे थे। कार में रीवा के कुल 6 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोग रीवा पहुंचने के बाद रास्ते में ही अपने अपने घर के पास उतर गए जबकि बचे हुये दो लोगांे में अमित अग्रवाल अपने साथी अमित शुक्ला को छोड़ने उसके घर जा रहे थे। कार जैसे ही दुआरी के समीप पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से कार की सीधी भिडंत हो गई। ट्रक की रफतार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद भी कार को घसीटते हुये काफी दूर ले गया जिस दौरान कार में आग लग गई। हादसे के दौरान ट्रक का चालक जहां मौके से फरार हो गया तो वहीं कार में में फंसे दोनों युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
आर्केस्ट्रा कलाकार थे कार सवार
बताया जा रहा है कि कार सवार जिन दो युवकों की मौत हुई है वह आॅर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकार थे जो अपने ग्रुप के साथ यूपी के गौहनी में आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में गए हुये थे। आर्केस्ट्रा ग्रुप में कुल 6 मेम्बर थे। यह सभी लोग कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वापस रीवा लौटे थे और गु्रप के 4 लोग रास्ते में पड़ने वाले अपने घर के पास उतर चुके थे जबकि बचे हुये दो लोग घर पहुंचने से पहले सड़क हादसे का शिकार हो गए।