पिकअप के चालक को पकड़कर आक्रोशित भीड़ ने की जमकर पिटाई, शहर के पुराने बस स्टैण्ड में हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के पुराने बस स्टैंड में सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित पिकअप वाहन के चालक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। घटना के दौरान वाहन की चपेट में आए सड़क के किनारे दो युवकों के पैर फ्रेक्चर हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने भाग रहे वाहन चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और चालक सहित पिकअप वाहन को थाने लाया है। जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम लगभग 5 बजे पुराने बस स्टैंड के सामने एक अनियंत्रित पिकअप वाहन के चालक ने अचानक सड़क किनारे खड़े कई लोगों को टक्कर मार दी इसमें 2 लोगों के पैर टूट गए। जिन लोगों के पैर टूटे हैं उनमें कृष्णा बस सर्विस का परिचालक रामायण मिश्रा और क्लीनियर गोलू शामिल है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान कई लोगों की जानें बच गई वही मौके पर एकत्रित लोगों ने वाहन सहित चालक को रोक लिया और चालक को दौड़ा.दौड़ा कर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर हंगामे की स्थिति निर्मित होते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराते हुये घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया तो वहीं दुर्घटना कारित करने वाले वाहन के चालक को पकड़कर थाने ले जाया गया।