Breaking News

REWA में सरेराह बैककर्मी को मारी गोली : बाइक चलाते वक्त अज्ञात व्यक्ति नें किया फायर, जांघ में लगी गोली

रात 12 हाइवे में हुई घटना, खुद ही अस्पताल पहुंचकर घायल ने दोस्त को किया फोन
तेज खबर 24 रीवा।


हाईवे पर बदमाशों ने सरेराह बैंक कर्मचारी को गोली मार दी। गोली उसकी जांघ में लगी है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कराया गया। फिलहाल, आरोपी की पहचान नहीं हो पाई। आशंका है कि किसी ने अनजाने में फायर किया है और गोली युवक को लग गई। घटना रायपुर कर्चुलियान थाने के रामनई की बताई जा रही है।
गुढ़ थाना क्षेत्र के करौंदी निवासी विजय कुमार नामदेव पिता शिवकुमार बैंक में नौकरी करते हैं। बाइक पर सवार होकर वह सोहागी मंदिर गए थे। वापस लौटते समय रात करीब 12 बजे जैसे ही वह रायपुर कर्चुलियान थाने के रामनई ओवरब्रिज के पास पहुंचे, किसी ने फायर कर दी। गोली युवक के जांघ में लगी और वह घायल होकर गिर गए। पैर से खून निकल रहा था। आसपास देखा तो कोई नजर नहीं आया। इसलिए किसी तरह हिम्मत कर रात में घटनास्थल से रीवा पहुंचे और दोस्त को सूचना दी।

रात करीब 2 बजे उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे दिन घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर उसके बयान दर्ज किए। बाद में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। युवक पर किसने फायर किया है और किस विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने अनजाने में युवक पर फायर किया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …