अभ्यास के दौरान दोनों लड़ाकू विमान हुये दुर्घटनाग्रस्त, ग्वालियर एयरबेस ने दोनों विमानों ने भरी थी उड़ान…
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश में शनिवार की आज सुबह बड़ा हवाई हादसा हुआ है। यहां अभ्यास कर रहे दो लड़ाकू विमान अचानक से क्रैश हो गए जिस दौरान एक विमान के पायलट की मौत की खबर है जबकि दो लोग घायल बताए जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि हादसा सुबह तकरीबन 10 बजे मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के करीब पांच मिलोमीटर दूर निरार रोड पर मड़वाली माता के पास हुआ है। इस हादसे में लड़ाकू विमान सुखोई 30 और मिराज क्रैश हो गए है।
पहड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज सुनाई दी और जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर विमान का मलबा पड़ा हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है और राहत व बचाव कार्य में जुटा है। हांलाकि विमान हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला सका है। स्थानीय पुलिस अधिकारी की मांने तो हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है।
इधर रक्षा सूत्रों की मांने तो दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से अभ्यास के लिये उड़ान भरी थी।
रक्षा सूत्रों की मांने तो सुखोई में 2 पायलट सवार थे जबकि मिराज में एक ही पायलट था। मिल रही जानकारी के मुताबिक मिराज उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई है जबकि सुखोई के दोनों पायलट सुरक्षित है। हांलाकि पायलट के मौत के खबर की अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है और दुर्घटना का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है।