भ्रष्टाचार की शिकायत जांच में सही पाए जाने के बाद रीवा लोकायुक्त ने की कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा, अनूपपुर।
रीवा लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के मामले में 23 पंचायतों के सरपंच.सचिव पर एफआइआर दर्ज की है। मामला रीवा संभाग के अनूपपुर जनपद का है। यहां पुलिया निर्माण व हैंडपंप खनन में लोकायुक्त से भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी।
कोतमा निवासी मनोज सोनी ने लोकायुक्त एसपी को आवेदन देकर 2016-17, 2017-18 व 2018-19 में अनूपपुर जनपद 17 पंचायतों में 19 जगह पुलिया निर्माण व 23 पंचायतों में 78 जगह हैंडपंप उत्खनन में 2.32 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। लोकायुक्त टीम ने कई महीने तक दस्तावेज संकलन किया और जांच पाया कि आरोप सत्य हैं। पंचायतों में बिना कार्य के ही रुपए आहरित कर लिए गए थे। साक्ष्य मिलने के बाद लोकायुक्त ने एफआइआर दर्ज की है।
लेकायुक्त कार्यालय में हुई शिकायत की जांच के दौरान अनूपपुर के बाड़ीखार, रेउला, हरद, खोडरी-1, पोड़ीए जमुनिहा, बदरा, शिकारपुरा, भाद, मुडधोवा, जर्दाटोला, डोला, डमरकछार, देवगवां में हैंडपंप व पुलिया निर्माण के नाम पर 69.14 लाख, धुरवासिन, टांकी, दैखल, फूलकोना, रेउंदा, पयारी-2, छिल्पा, पिपरहा, आमाडाड, पड़ौर, तितरीपोड़ी में परफार्मेंस ग्रांट 51.20 लाख का भुगतान राजकुमार शुक्ला की फर्म को हुआ है। जांच में भुगतान नियम विरुद्ध पाए हैं। 23 पंचायतों के तत्कालीन सचिव.सरपंच व फर्म संचालक राजकुमार शुक्ला कोतमा विरुद्ध धारा-7 (ग), 13 (1) क, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 व संशोधन अधिनियम 2018 एवं 420, 467, 468 एवं 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है।
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
फर्म संचालक राजकुमार शुक्ला के साथ लोकायुक्त ने तत्कालीन सरपंच पार्वती व सचिव सीताराम पनिका, धुरवासिन सरपंच चेतन सिंह व सचिव मैकू केवट, फूलकोना की उमाबाई, लल्लूराम केवट, रेउंदा की सुशीला, जगदेव सिंह, पयारी नंबर दो की बत्तूबाई पनिका, सुमन पासी, टांकी के पुष्पराज सिंह, रामप्रमोद केवट, आमाडाड की सुमीना पाव, नीकराम केवट, बदरा की रूपा देवी, रामखेलावन साहू, बाड़ीखार की मुन्नीबाई, भीष्मदेव शर्मा, भाद की प्रेमवती, बेसाहूलाल, छिल्पा की कमला बाई, कौशल केवट, डोला की शांतिदेवी, राजकिशोर शर्मा, खोडरी के स्वामीदीन, निरंजन जायसवाल, जर्रा टोला के राम सिंह, तुलसी प्रसाद शर्मा, डूमरकछार की गीता, रजनीश शुक्ला, जमुनिहा की ताराबाई, लक्ष्मी सिंह कंवर, हरद के सुरेन्द्र सिंह, विजय साहू, पोड़ी के भोला सिंह, भीष्मदेव शर्मा, मुड़धोवा के पूरन सिंह, खुमान सिंह, पिपरहा की पिंकी अगरिया, राम सिंह, तितरी पोड़ी की दुलारी सिंह, विजय गुप्ता, शिकारपुर के उमरभान सिंह, भरत लाल पटेल, रेउला की खेलनिया बाई व शारदा पांडेय के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है।