Breaking News

रीवा, स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पाने के लिए, कमिश्नर ने लिया स्वच्छता टेस्ट, शिल्पी प्लाजा रहा प्रथम

स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पाने के लिए, कमिश्नर ने लिया स्वच्छता टेस्ट, शिल्पी प्लाजा का रहा प्रथम स्थान
स्वच्छता सर्वे 2023 में अव्वल स्थान पाने के लिए निकायों में दौड़ शुरू हो चुकी है रीवा नगर निगम कमिश्नर संस्कृत जैन ने स्वच्छता सर्वे 2023 से पहले रीवा नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता टेस्ट लिया जिसमे शिल्पी प्लाजा को प्रथम स्थान मिला है


शहरों को अच्छी रैकिंग मिले इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हर जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो निगाहों में भ्रमण कर उनकी तैयारियों का मूल्यांकन करेंगे

इस बार स्वच्छता सर्वे के दौरान रीवा नगर निगम क्षेत्र को अच्छी रैकिंग मिले इसके लिए रीवा नगर निगम कमिश्नर ने अपने टीम के साथ शहर का भ्रमण शुरू कर दिया है

यही नहीं इस बार रीवा नगर निगम को अव्वल स्थान दिलाने के लिए नगर निगम कमिश्नर संस्कृत जैन के द्वारा शहरवासियों एवं व्यापारियों से कहा गया है कि वह खुद स्वच्छता सर्वे में विवाह को अव्वल स्थान दिलाने में सहयोगी बने और साथ मिलकर काम करें
निगमायुक्त संस्कृत जैन के द्वारा स्वच्छ बाजार की उद्घोषणा कर अंकों के आधार पर प्रथम स्थान पर शिल्पी प्लाजा तथा दोस्ती स्थान पर सराफा बाजार इसी तरह से तीसरे स्थान में सिरमौर चौराहा बाजार का चयन किया गया

स्थानीय सर्वे में निगमायुक्त संस्कृत जैन के द्वारा 1508 की प्रतिस्पर्धा रखी गई थी जिसमें शिल्पी प्लाजा को 1390 अंक सर्राफा बाजार को 1310 अंक सिरमौर चौराहा को 1220 अंक प्राप्त हुए

स्थानीय प्रतिस्पर्धा में जो प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुए हैं यदि रीवा नगर निगम क्षेत्र में यही स्थिति बन जाए तो रीवा को अव्वल स्थान प्राप्त हो सकता है

लेकिन गौर करने वाली बात तो यह है कि यह शहरी क्षेत्र के वही स्थान है जहां हमेशा ही प्रशासन की नजर रहती है लेकिन स्वच्छता सर्वे के दौरान स्वछता टीम किसी भी गली मोहल्ले का सर्वे कर सकती है समय कम है अब देखना यह है कि रीवा नगर निगम स्वच्छता के दौड़ में किस पायदान पर खड़ा उतरेगा

About tezkhabar24

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …