एक ही तर्ज पर हत्या कर अलग अलग जगहों पर ठिकाने लगाई गई थी लाश…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक साथ घर से निकले दो दास्तों की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शहर के निपनिया मोहल्ले से एक साथ लापता हुये दोस्तों में से दो दिन पूर्व एक की लाश मिलने के बाद आज दूसरे दोस्त की लाश पाई गई है।
यहां एक के बाद एक दो लाशों के मिलने से हड़कंप मच गया है।
माना जा रहा है कि दोनों युवकों की हत्या एक ही तर्ज पर की गई है लेकिन दोनों के शव को अलग अलग जगहों पर ठिकाने लगाया गया है।
दरअसल एक दोस्त की हत्या के महज 48 घंटे बाद लापता चल रहे दूसरे दोस्त की लाश भी आज जिला मुख्यालय के रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र में देखी गई है। चौकाने वाली बात तो यह है कि दूसरे दोस्त की लाश पहले घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर बंद पड़ी खदान में मिली है, जबकि पहले दोस्त की लाश भी एक बंद पडी खदान में ही मिली थी। फिलहाल म्रतक की पहचान शहर के निपनिया से लापता शमशेर नाम के युवक के रुप में की जा रही है जिसके शरीर पर धारदार हथियार सहित पत्थर पटकने के निशान मिले है।
बता दें कि जिस शमशेर नाम के युवक की लाश आज मिली है वह अपने दोस्त मकसूद के साथ घर से निकला था जिसके बाद दो दिन पूर्व पहले मकसूद की लाश रायपुर कर्चुलियान स्थित भलुहा गांव में मिली थी और उसके 48 घंटे बाद आज दूसरे दोस्त शमशेर की लाश दूसरी खदान में पाई गई है।
माना जा रहा है कि इन दोनों ही हत्याओं के पीछे किसी एक ही व्यक्ति का हाथ है जिसके द्वारा दोनों की हत्या करने के बाद लाश को अलग अलग जगहों पर ठिकाने लगाया गया था।
हालाकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन दोनों ही हत्याओं के पीछे किसका हाथ है, फिलहाल पुलिस कुछ संदेहियों की धड़पकड़कर पूछताछ कर रही है। बता दें कि म्रतक शमशेर के परिजनों ने उसके दोस्त मकसूद की लाश मिलने के बाद गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। शमशेर के परिजनों ने नामजद लोगों पर घर से ले जाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस संदेहियों की तलाश कर रही है।