2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट और 7853 करोड़ की नल जल योजनाओं का प्रधानमंत्री नें किया लोकार्पण और शिलान्यास
तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने रीवा सहित विंध्यवासिनी को कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर सौगाते प्रदान की, इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में पिछली कांग्रेस सरकार पर पंचायतों से भेदभाव करने का बड़ा आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूज्य बापू कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को अनसुना कर दिया और 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की।
उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर आपने लंबे समय तक भरोसा किया वह इस क्षेत्र के विकास को लेकर उदासीन क्यों रहे, इसका जवाब उनकी सोच में है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किस दल ने सबसे ज्यादा सरकार चलाई उसने ही का ऊपर का भरोसा तोड़ दिया।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पहले की सरकारों ने गांवों के साथ बड़ा अन्याय किया और पंचायतो के साथ भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विकास के लिए तिजोरी खोल दी है साल 2014 के बाद से देश ने पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया।
रीवा के SAF मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेम और ई ग्राम स्वराज के एकीकृत पोर्टल का शुभारंभ किया। समावेशी विकास के पोर्टल, तीन नई रेलगाड़ियों की शुरुआत के साथ दो हजार तीन सौ करोड़ की नई रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।
प्रधानमंत्री ने ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास के शुभारंभ के साथ 411000 ग्रामीण आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया। इसके अलावा रीवा, सीधी और सतना जिले के 4036 गांवों में समूह जल प्रदाय योजनाओं का भी शुभारंभ किया।
समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री ने मंच में जाने से पहले समारोह स्थल पर लगाई गई विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़कर मंच के किनारे खड़े होकर लघु नाटिका धरती कहे पुकार के देखी, फिर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर आसीन हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री ने रीवा की प्रसिद्ध सुपारी से बनी कलाकृति से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गांव किसान और खेती के लिए चिंतित है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई है। प्रदेश की पिछली सरकार ने किसानों को पैसा ने देकर पाप किया है।