Breaking News

दबंगो से परेशान परिवार 80 फिट ऊंची पानी की टंकी की चढ़ा, कूदने की दी धमकी…

दबंगो से परेशान परिवार 80 फिट ऊंची पानी की टंकी की चढ़ा, कूदने की दी धमकी…
दबंगो पर जमीन कब्जा करने का पीड़ित परिवार लगा रहा आरोप, जमीन मुक्त कराने की मांग
तेज खबर 24 भोपाल।
राजधानी भोपाल में आज दबंगो से परेशान परिवार 80 फिट उंची पानी की टंकी में चढ़ गया है।
यहां पानी की टंकी में एक युवक के साथ परिवार के 3 लोग भी है।
युवक का आरोप है कि उसकी जमीन पर दबंगो ने कब्जा जमा लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और युवक सहित परिवार को पानी की टंकी से नीचे उतारने का प्रयास कर रही है।
दरअसल मामला भोपाल के होशंगाबाद रोड पर दानिश नगर स्थित पानी की टंकी है।
यहां 80 फिट ऊंची टंकी में एक युवक के साथ परिवार के तीन सदस्य चढ़कर दबंगो द्वारा जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा रहे है।
बताया जा रहा है कि यह पीड़ित परिवार रायसेन जिले के भोजपुर का रहने वाला है जो भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित पानी की टंकी में चढ़कर बैठा है।
जानकारी मिलते ही मिसरोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और युवक सहित परिवार को समझाइस देकर नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
यहां पानी की टंकी में चढ़े युवक द्वारा उसकी जमीन को दबंगो से मुक्त कराने की मांग की जा रही है और मांग ना पूरी होने पर कूदने की धमकी दी जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …