क्रिकेट के मैदान में खेलते समय युवक को आया हार्ट अटैक…
तेजखबर 24 रीवा।
रीवा शहर से सटे एक गांव में क्रिकेट खेलते वक्त एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। क्रिकेट के मैदान में युवक अचानक से जमीन पर जा गिरा, जिसे देखते ही पहले तो लोगों ने प्रेत बाधा समझ तंत्र मंत्र कराया, लेकिन जब सुधार नहीं हुआ तो उसे अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
माना जा रहा है कि युवक को दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई है । हालांकि युवक के मौत की वजह की अधिकृत पुष्टि नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत हृदय गति रुकने के कारण मानी जा रही है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
दरअसल मामला शहर से सटे चोरहटा थाना अंतर्गत बहरी बांध गांव का है। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमित कोल उम्र 32 वर्ष निवासी बहुरीबांध को मंगलवार की शाम परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों ने बताया था कि युवक गांव में ही क्रिकेट के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था, इस दौरान वह अचानक से जमीन पर गिर गया। युवक के सीने में दर्द और अचानक से मैदान में गिरने की बात को परिजन और ग्रामीण प्रेत बाधा समझकर उसे झाड़ फूंक के लिए पड़ोस के ही खैरहाई गांव ले गए जहां घंटो तंत्र-मंत्र का दौर चलता रहा। लेकिन जब सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे निजी वाहन से संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार से पहले ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा युवक की मौत की पुष्टि किए जाने के बाद पुलिस ने बुधवार की सुबह शव का पीएम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।