नदी में मिली महिला की लाश तो मैदान और नाले में पड़े मिले 2 युवकों के शव
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के शहरी क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक तीन लाशे मिली है। तीनों की मौत अलग अलग कारणों से होना बताई जा रही है। पुलिस ने शहर के अलग अलग इलाकों से जिन लाशों को बरामद किया है उनमें एक महिला की है तो दो लाशे युवकों की बताई जा रही है। हालांकि तीनों की पहचान कर ली गई है और उनके शवों को पीएम के लिये अस्पताल ले जाया गया है। इन तीनों ही मामलों में महिला की मौत पर आत्महत्या तो वहीं एक युवक की हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है जबकि दूसरे युवक की मौत पर हादसे की आशंका व्यक्त की जा रही है।
दरअसल लाशों के मिलने का मामला शहर के चोरहटा, सिविल लाइन और समान थाना क्षेत्र का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम बीहर नदी में महिला की लाश मिली है। मृतक महिला 3 दिन पूर्व घर से निकली थी और वह कर्ज के बोझ तले दबी हुई थी। इधर बुधवार की दोपहर में चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के समीप मैदान में युवक की लाश पड़ी मिली। मृतक युवक सुबह घर से निकला था और दोपहर में उसकी लाश मिली जिस पर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। ऐसे ही तीसरी लाश गुरूवार की सुबह समान थाना क्षेत्र के नाले में पड़ी मिली है। बताया जाता है कि युवक घर से बाजार जाने के लिये निकला था लेकिन वापस घर नहीं लौटा और आज सुबह उसकी लाश नाले में देखी गई है। उक्त तीनों लाशों के मिलने के बाद तरह तरह की आशंकाये व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल शवों को पीएम के लिये अस्पताल पहुंचाया है और मामलों की पड़ताल में जुट गई है।
कर्ज के बोझ तले दबी महिला की नदी में मिली लाश
बुधवार की शाम शहर की बीहर नदी में जिस महिला की लाश मिली उसकी पहचान ग्राम बंदराव निवासी पूनम सोंधिया उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई है। बताया गया कि महिला 24 अप्रैल को घर से काम पर जाने के लिये निकली थी लेकिन वह दोबारा घर नहीं लौटी। मृतक महिला के पति ने बताया कि निजी बैंक व समूह के मध्यम से पूनम ने तकरीबन डेढ़ लाख का कर्ज ले रखा था जिसे लेकर लगातार उस पर दबाव बनाया जा रहा था। पीड़ित पति ने बताया कि उन्होंने लिए गए कर्ज को चुकाने के लिये कुछ किश्ते जमा की थी बावजूद इसके उन्हें परेशान किया जा रहा था जिसे लेकर पूनम काफी परेशान थी। हांलाकि महिला की मौत कैसे और किन परिस्थतियों में हुई यह अभी साफ नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि कर्ज को लेकर बनाए जा रहे दबाव से परेशान होकर पूनम ने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस नें फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सुबह घर से निकले युवक की दोपहर में पड़ी मिली लाश
सुबह घर से निकले के बाद युवक की दोपहर में लाश देख परिजन हैरान रह गए। युवक की मौत पर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। इतना ही नहीं मृृतक के चाचा ने खुद को हत्या का चश्मदीद बताया है। मामला चोरहटा थाना क्षेत्र का है जहां बुधवार की दोपहर रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़े मैदान युवक की लाश देखी गई थी। मृतक की पहचान सतेन्द्र सिंह निवासी पथरगढ़ी के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया लेकिन मौत के कारणों को लेकर वह किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सके। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने सीधे तौर पर मृतक के ही एक साथी पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने परिजनों द्वारा व्यक्त किए गए संदेह के आधार पर संदेही को अभिरक्षा में ले रखा है। परिजनों का कहना है कि जिस युवक पर उन्हें संदेह है उसका मृतक से पुराना विवाद चल रहा था। इधर मृतक के चाचा ने कहा कि पूर्व में भी उनके भतीजे को मारने का प्रयास किया गया था और उन्होंने खुद को हत्या का चश्मदीद भी बताया है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
सरे दिन सुबह नाले में लाश मिली है। मामला शहर के समान थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सामान चौराहा निवासी कमलेश साकेत बीती शाम घर से बाजार के लिए निकला था लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा और आज सुबह उसका शव घर से कुछ दूर पर स्थित एक नाले में पड़ा पाया गया है। सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। आशंका जताई गई है कि युवक नशे का आदी था और नशे की हालत में ही वह नाले में गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।