बच्ची को लेकर तिलकोत्सव कार्यक्रम में गए थे परिजन, घर के बाहर बच्ची को खेलता देख अधेड़ की नियम हुई खराब
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश सरकार एक ओर जहां बेटियों की सुरक्षा का दम भर रही है तो वहीं दूसरी ओर बेटियां घरों के बाहर भी सुरक्षित नजर नहीं आ रही है। दरअसल रीवा में घर के बाहर खेल रही 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 55 साल के अधेड़ ने दरिंदगी की नाकाम कोशिश कर डाली। गनीमत रही कि बच्ची के चीखने चिल्लाने पर वहां से गुजर रहे शख्स की नजर पर उस पड़ गई और आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गया।
मासूम बच्ची से दरिंदगी के प्रयास का यह मामला जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 8 वर्षीय बच्ची परिजनों के साथ तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए आई थी। वह घर के बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी 55 वर्षीय अधेड़ वहां जा पहुंचा। वह अंधेरे का फायदा उठाकर बच्ची को अपने साथ घर के पीछे ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ बुरी नीयत से अश्लील हरकत शुरू कर दी।
हरकतों से डरी बच्ची रोने लगी, जिससे वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति का ध्यान गया। उनको देखकर आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया। रोती बिलखती बच्ची घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सुबह वे बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।