दुखद खबर : टीबी के जाने माने कलाकार व बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन
40 साल की उम्र में एक्टर सिद्धार्थ ने दुनिया को कहा अलविदा…
तेज खबर 24 मुंम्बई।
सिनेमा जगत के छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी के जल्वे बिखरने वाले और दुनिया के जाने वाले रियालटी शो बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का अकस्मिक निधन हो गया है।
टीबी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से आज पुरे फिल्म और टीबी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
सिद्धार्थ को आज सुबह हार्ट अटैक के बाद मुम्बई के कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने रात को सोने से पहले कुछ दवा ली थी इसके बाद ही उनकी हालत बिगड़ती चली गई।
बता दें कि सिद्धार्थ मुंबई के ओशिवारा स्थित फ्लैट में रहते थे और बुधवार की शाम को उन्हें आखिरी बार मां के साथ टहलते हुये देखा गया था।
हालाकि सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन पर परिवारजनों ने किसी भी प्रकार की आशंका जाहिर नहीं की है।
सिद्धार्थ की मौत से जुडी मेडिकल रिपोर्ट जारी नहीं की गई है, वहीं मुंबई पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।
बता दें कि टीबी के जानेमाने कलाकार सिद्धार्थ ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरु किया था जिसके बाद टीबी सीरियल्स और रियालटी शो में विनर बने।
बता दें कि सिद्धार्थ का जन्म मुबई में 1980 में हुआ था। सिद्धार्थ बा्रेकेन बट ब्यूटीफुल.3, बालिका वधु और दिल से दिल तक जैसे सीरियल्स से मशहूर हुये।