Breaking News

REWA NEWS : बीहर नदी में निर्वस्त्र मिली युवक की लाश, लापता युवक के रुप में हुई म्रतक की पहचान

युवक की मौत का कारण अज्ञात, पुलिस ने पीएम करा परिजनों को सौंपा शव, रिपोर्ट का इंतजार
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर के बीच से गुजरने वाली बीहर नदी में निर्वस्त्र हालत में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव को मंगलवार की शाम नदी में पानी के अंदर देखा गया जिसकी सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया और मृतक की शिनाख्त ना होने पर शव पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया गया। हांलाकि आज दूसरे दिन बुधवार को मृतक की पहचान एक लापता युवक के रुप में कर ली गई है लेकिन उसकी मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह अभी साफ नहीं हो सका है।


दरअसल नदी में लाश मिलने का यह मामला चोरहटा थाना क्षेत्र करहिया का है जहां मंगलवार की देर शाम बीहर नदी स्थित करहिया घाट के समीप अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी के अंदर देखी गई। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के कपडे़ नहीं थे। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया है।


मंगलवार को मिले इस शव की पहचान बुधवार को आज रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के सुरसा खुर्द गांव निवासी 31 वर्षीय विकाश कुमार त्रिपाठी के रुप में की गई है। बताया गया कि युवक कई दिनों से लापता था जिसका शव मंगलवार को बीहर नदी में देखा गया था। हांलाकि युवक की मौत कैसे हुई है यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने फिलहाल शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मौत की सही वजह जानने पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …