मां, बहन और भाई से अलग पिता के साथ रहती थी पीड़ित बेटी
तेजखबर 24 सतना।
मध्यप्रदेश के सतना में एक बेटी ने अपने ही 55 साल के पिता पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पुत्री की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में की गई शिकायत के अनुसार घर में सोते वक्त पिता ने बेटी के साथ अश्लील हरकतें की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने उक्त शिकायत के बाद आरोपी पिता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मामला सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने अपने ही 55 वर्षीय पिता पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया पता है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता अपनी मां, बहन और भाई से अलग होकर पिता के साथ रहती है। घटना दिनांक की रात जब पीड़िता घर में खाना खाने के बाद सो रही थी तभी रात के वक्त ही पिता घर पहुंचे और उन्होंने सो रही बेटी के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी और जब बेटी ने घटना का विरोध करने की कोशिश की तो पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
अपने ही पिता के हाथों दरिंदगी का शिकार हुई बेटी ने पिता के चंगुल से छूटने के बाद मां के पास पहुंचकर आपबीती सुनाई इसके बाद मां और बेटी ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने फिलहाल पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच करने में जुटी हुई है।