शहर मे पता पूंछने के बहाने महिला से झपट्टा मारकर गले से छीन ली चेन…
तेजखबर 24 रीवा।
रीवा में एक बार फिर सक्रिय हुई चेन स्नेचरो के गिरोह ने आतंक मचा कर रख दिया है। गैंग ने जिले में एक ही दिन के भीतर दो वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। बदमाशों ने जहां घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला का गला दबाकर गले से चेन लूटकर फरार हो गए तो वही शहर में दिनदहाड़े राह चलती महिलाओं से पता पूछने के बहाने वारदात को अंजाम दे डाला। जिले में एक ही दिन के भीतर दो अलग-अलग इलाकों में हुई इन घटनाओं के बाद से हड़कंप मच गया है । फिलहाल पीड़ित महिलाओं की ओर से घटना के शिकार संबंधित थानों में दर्ज करा दी गई है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
70 साल की बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार
चेन स्नेचरो के गिरोह ने जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में 70 साल की एक बुजुर्ग महिला को वारदात का शिकार बनाया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बरयाकला निवासी कैलाशवति तिवारी पति राम शिरोमणि शुक्रवार की दोपहर अपने घर के सामने बैठी हुई थी तभी एक आरोपी आया और वृद्ध महिला को मोबाइल गिरने की जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल न देखने की बात कही तो आरोपी वहां से चला गया और कुछ ही देर बाद वह दोबारा लौटकर आया और महिला का गला दबाकर उनके गले से सोने की चेन खींच ली। घटना के दौरान पीड़ित महिला ने शोर मचाते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी महिला को धक्का मारकर वहां से भाग निकला। बताया गया कि वारदात के वक्त उसके दो साथी बाइक लेकर तैयार खड़े थे जो अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। घटना के बाद शोर-शराबे की आवाज सुनकर पीड़ित परिवार सहित आसपास के लोग मौके पर जा पहुंचे और सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस के हाथ अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और उनकी तलाश करने में जुटी हुई है।
शहर में पता पूछने के बहाने महिला के गले से छीन ली चेन
चैन स्नैचिंग की दूसरी घटना को बदमाशों ने शहर के भीतर दिनदहाड़े अंजाम दिया है। बदमाशों ने शहर के मानस नगर में सब्जी लेने के लिए घर से निकली कमला सिंह नाम की महिला को उसके ही घर के सामने पता पूछने के बहाने रोक लिया। घटना के वक्त महिला अपने घर के गेट के अंदर ही थी तभी बातों ही बातों में आरोपी ने गेट के अंदर हाथ डालकर महिला के गले से सोने की चेन खींच ली और मौके से भाग खड़ा हुआ। पीड़ित महिला जब तक कुछ समझ पाती और शोर मचाती है तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था।