तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश के राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारे में हलचल मचाने वाली हनी ट्रैप की आरोपी आरती दयाल को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरु पुलिस ने यह कार्यवाही 10 लाख रुपए की ज्वेलरी की चोरी मामले में करते हुए गिरफ्तार किया है और इसकी सूचना मध्य प्रदेश पुलिस को दी है।
सहकर्मी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट…
जानकारी के तहत आरती दयाल के सहकर्मी ने एक रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने आरोप लगाए थे कि आरती दयाल उसके 10 लाख रुपए कीमती ज्वेलरी चोरी कर ली है । रिपोर्ट के आधार पर बेंगलुरु पुलिस ने उसे एक स्पा सेंटर से गिरफ्तार किया है, जहां वह नौकरी कर रही थी । बताया जाता है कि आरती दयाल और सहकर्मी एक ही कमरे में साथ में रह रहे थे।
जमानत पर हुई थी जेल से रिहा…
जानकारी के तहत आरोपी आरती दयाल के खिलाफ मध्य प्रदेश में हनी ट्रैप के तहत मामला दर्ज है, और वह जेल भी गई थी जहां जमानत पर जेल से छूटने के बाद वह बेंगलुरु चली गई और वहां एक स्पा सेंटर में नौकरी कर रही थी । वही एक बार फिर आरती दयाल चोरी मामले में बेंगलुरु पुलिस के हाथ लगी है।