Breaking News

REWA में पनवार हत्याकाण्ड का पर्दाफाश : जिस रिश्तेदार को स्टेशन में रिसीव करने गया था युवक वही रिश्तेदार निकला युवक का कातिल…

मृतक का साढू था आरोपी रिश्तेदार, छोटे भाई के साथ मिलकर की युवक की हत्या फिर पुलिस को सुनाई मनगढंत कहानी…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का बेहद ही चांका देने वाला खुलाशा हुअ है। इस हत्याकांण्ड में जिसे पुलिस आईविटनेस मान रही थी वहीं हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। यह खुलाशा उस वक्त हुआ जब हत्याकांण्ड का आईविटनेस बने मृतक का रिश्तेदार बार बार अपना बयान बदलने लगा जिस पर पुलिस को शंका हुई और पुलिस ने जब पूंछताछ का तरीका बदला तो सारा सच खुद ब खुद सामने आ गया। पुलिस के खुलासे में हत्याकाण्ड के साथ साथ मृतक और आरोपी के रिश्ते का भी खुलाशा हुआ जिसमें आरोपी मृतक की साली का पति यानी साढू निकला है। गौरतलब है कि शनिवार की रात जनेह थाना के ग्राम ददरी हाल बरहुला पनवार निवासी रविकांत मिश्रा अपने एक रिश्तेदार अभिलाष मिश्रा को डभौरा रेलवे स्टेशन में रिसीव करने गया था जहां से लौटते वक्त रास्तें में उसकी हत्या कर दी गई।

आरोपी ने सुनाई मनगढ़ंत कहानी
हत्या की इस घटना के बाद मृतक के साथ मौजूद उसके रिश्तेदार साढू ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाते हुए बताया कि जब दोनों लोग रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे तभी पनवार थाना क्षेत्र में कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया जिस दौरान तीन बदमाशों ने उसे पकड़ लिया जबकि दो बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट करते हुये उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस मृतक के रिश्तेदार अभिलाष को ही हत्याकाण्ड का आईविटनेस मान रही थी और उससे लगातार घटना की जानकारी जुटाने का प्रयास रही थी लेकिन जब प्रत्यक्षदर्शी बने युवक के बयानों को क्रास चेक किया गया तो आईविटनेस ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला।

जानिए क्या है हत्या की वजह…
पुलिस की पूछतांछ में आरोपी ने हत्या करने की जो वजह बताई है वह बेहद ही चौका देने वाली है। बताया गया कि आरोपी अभिलाष मिश्रा और मृतक रविकांत मिश्रा आपस में साढू भाई है। अभिलाष और राविकांत दोनों अहमदाबाद में एक साथ काम करते थे। रविकांत का परिवार भी उसके रहता था जबकि अभिलाष की पत्नी की मौत हो चुकी थी। अभिलाष अपनी साली यानी रविकांत की पत्नी को मन ही मन चाहता था और उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता था लेकिन रवि उसके रास्ते का कांटा था जिसे रास्ते से हटाने के लिये उसने साढू की हत्या कर डाली।
छोटे सगे भाई के साथ मिलकर की हत्या
आरोपी ने साली के प्यार में उसके पति को रास्ते से हटाने के लिये अपने छोटे भाई के साथ मिलकर हत्या का षड़यंत्र रचा और योजनाबद्ध तरीके से वह अहमदाबाद से ट्रेन में सवार होकर सीधा डभौरा स्टेशन पहुंचा जहां उसे लेने के लिये पहुंचे रविकांत के साथ वह बाइक में बैठकर उस स्थान पर पहुंचा जहां उसका छोटा भाई पहले से मौजूद था। यहां आरोपी ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर सूनसान जगह का फायदा उठाते हुये पहले गमछे से गला घोंटा फिर पत्थर पटक कर हत्या कर दी और फिर शोर मचाते हुये ना सिर्फ आसपास के लोगां को एकत्रित कर लिया बल्कि पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाते हुये पुलिस को गुमराह करता रहा।

हत्या की एक वह यह भी
पुलिस की पूछताछ में हत्या की एक और वजह संपत्ति का लालच भी बताया गया जिसके लिये आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। बताया कि आरोपी और मृतक की पत्नी चार बहनें है और उनके मायके की सम्पत्ति चारों बहनों के नाम है। आरोपी का मानना था कि साली को पत्नी बनाने के बाद उसे उसकी मृत हो चुकी पत्नी के साथ साथ साली की संपत्ति भी मिल जाएगी जिसके चलते उसने हत्या का खौफनाक षड़यंत्र रच डाला।
एक आरोपी गिरफतार दूसरा फरार
हत्याकांड मामले में पुलिस अभिलाष मिश्रा निवासी उपरोली जिला चित्रकूट सहित उसके छोटे भाई के विरुद्ध हत्या के अपराध की धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अभिलाष को जहां गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं उसका छोटा भाई फरार बताया गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …