Breaking News

फरसे से काटकर दूल्हा दुल्हन सहित 5 लोगों हत्या …किसी का काटा गला तो …किसी का काटा सिर और पेट

घर के बड़े बेटे ने वारदात को दिया अंजाम, दो भाई, छोटे भाई की नवविवाहित पत्नी, दोस्त और बहनोंई मौत के घाट उतार खुद को मारी गोली…
तेज खबर 24 उत्तरप्रदेश।
उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले में दिल को दहला देने वाले सामूहिक हत्याकांड का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शादी वाले घर में यादव परिवार के बड़े बेटे ने गहरी नींद में सो रहे परिवार व रिश्तेदारी के 5 लोगों की फरसे से काटकर निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी पत्नी व मामी को मारने की कोशिश की और चीख पुकार मचने पर उसने खुद को गोली मार ली। फिलहाल घायल महिलाओं को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं पुलिस हत्याकांड के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


दरअसल मामला मैनपुरी स्थित किशनी थाना अंतर्गत अरसारा गोकुलपुर गांव का है। यहां शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात यादव परिवार के घर में सनकी बेटे ने ना सिर्फ सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देते हुये 5 लोगों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी बल्कि खुद को गोली मार ली।

जानकारी के मुताबिक अरसारा गोकुलपुर निवासी सुभाष यादव के घर में शादी की खुशियों का महौल था। बीते गुरुवार को सुभाष के छोटे बेटे सोनू यादव की शादी हुई थी और घर में नई नवेली दुल्हन आई थी। शादी के मौके पर घर में रिष्तेदार और परिवार के लोग थी आए थे जिनमें से कुछ तो जा चुके थे जबकि कुछ अभी भी रुके हुये थे।
शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात घर में नाच गाना हुआ और खाना पीना खाने के बाद सभी अपनी अपनी जगह पर सोने के लिये चले गए। आधी रात अचानक से सुभास के बडे बेटे सोहवीर को ना जाने कौन सी सनक सवार हुई उसने फरसा निकाला और सबसे पहले घर की नई नवेली दुल्हन और दूल्हा बने छोटे भाई को गहरी नींद में सोते वक्त फरसे गला काट दिया। आरोपी ने दूल्हा और दुल्हन की हत्या करने के बाद अपने दूसरे भाई के साथ साथ बहनाई और दोस्त को भी फरसे से काट दिया। एक के बाद एक 5 लोगों की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपी का जी नहीं भरा तो उसने गहरी नींद में सो रही पत्नी और मामी पर भी हमला किया तभी चीख पुकार मच गई और परिवार सहित आसपास के लोगों के जमा होते ही उसने खुद को गोली मार ली।

आधी रात को घर के भीतर हुये इस खूनी खेल के बाद लोगों ने देखा तो पूरे घर में खून बिखरा था और 5 लोगों की सांसे थम चुकी थी जबकि दो महिलाएं कराहती नजर आई जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। हांलाकि इस जघन्य हत्याकांड के पीछे कारण क्या था इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। परिवार के लोग भी इस बात से हैरान है कि आखिर सोहवीर के साथ ऐसा क्या हुआ था कि उसने अपने ही 2 भाइयों समेत भाई की नवविवाहित पत्नी, बहनोई और दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस फिलहाल इस जघन्य हत्याकांड के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

रीवा में प्रदेश के पहले “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फाॅर प्रीनेटल डायाग्नोसिस ऑफ हीमोग्लोबिनोपैथीज” का हुआ लोकार्पण…

जनजातीय समुदाय को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, उप मुख्यमंत्री …