बहन की मौत की खबर सुन पुलिस के साथ पहुंचा भाई तो फ्रीजर से बरामद हुई लाश…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के शहरी क्षेत्र में एक महिला की लाश फ्रीजर से बरामद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामलें मे एक ओर जहां म्रतक महिला के भाई ने जीजा पर हत्या करने आरोप लगाया तो वहीं म्रतका के पति ने बेटे का इंतजार करने के लिए पत्नी की लाश को फ्रीजर में रखने की बात बताई। पुलिस के मुताबिक महिला की मौत लगभग 30 घंटे पूर्व हुई है। मामले की सच्चाई क्या है इसका पता लगाने पुलिस जांच शुरू कर दी है और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है।
दरअसल मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र जिउला का है। यहां रहने वाले भरत मिश्रा के घर पुलिस नें डी फ्रीजर में रखी महिला की लाश को बरामद किया है। म्रतक महिला भरत मिश्रा की पत्नी सुमित्री का है। पुलिस की पूछ-ताछ मे सामने आया कि महिला की मौत 30 घंटे पूर्व 30 जून की रात हुई है। हैरानी की बात यह है कि महिला के मायके वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी और तीसरे दिन यानी 2 जुलाई दिन शनिवार को किसी पहचान के व्यक्ति नें उन्हें फोन पर महिला की मौत की खबर दी। बहन के मौत की खबर सुनते ही म्रतका के भाई पुलिस के साथ भरत मिश्रा के घर पहुंचे जहां उन्होंने पाया की बहन की लाश डी फ्रीजर में रखी है, और जीजा घर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठा है।
मामले में एक और जहां म्रतक महिला के भाई अभय राज तिवारी ने जीजा पर बहन को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए हत्या करने का शक जाहिर किया है तो वही मामले में मृतक के प्रति भरत मिश्रा ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी पत्नी की मौत पीलिया की बीमारी के कारण हुई है। पति भरत के मुताबिक वह पत्नी के पीलिया का इलाज करा रहा था साथ ही साथ झाड़-फूंक भी करा रहा था लेकिन 30 जून की रात पत्नी कि अचानक से मौत हो गई। इसकी खबर उसने मुंबई में रहने वाले अपने बेटे को दी, जिस पर बेटे ने घर आने के बाद अंतिम संस्कार करने को कहा जिसके बाद उसने ने लायंस क्लब से डी फ्रीजर को मंगाया और शव को फ्रीजर में शव रखकर 2 दिनों से बेटे के आने का इंतजार कर रहा था।
पुलिस ने इस मामले में आरोप और प्रत्यारोप लगने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर घटना की सच्चाई का पता लगाने जांच शुरू कर दी है।