Breaking News

दुखों का गिरा पहाड़ : REWA में मां की मौत के दो दिन बाद बेटे की गयी जान, जानिये क्या थी मौत की वजह…

जब मां की अस्थियां विसर्जन करने गए परिजनों को मिली बेटे की मौत की खबर
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में एक परिवार में दुखो का ऐसा पहाड़ टूटा की पूरा परिवार शादमे में है । मां की अस्थियां उठ भी नहीं पाई थीं कि एक हादसे में पुत्र की जान भी चली गई। परिजन अस्थियां लेकर प्रयागराज गए थे और इधर उनको इस हादसे की खबर मिली। अपनी भाभी को लेकर युवक सामान लेने जा रहा था, जिसकी बाइक खंभे से टकरा गई। यह हादसा मऊगंज थाने के फूलकरण सिंह में हुआ।

जानकारी के मुताबिक श्रीनिवास साकेत पिता हीरालाल साकेत 32 वर्ष निवासी फूलकरण सिंह शनिवार को अपनी भाभी श्यामवती साकेत के साथ बाइक से बाजार सामान लेने जा रहा था। बाइक जैसे ही मुख्य सड़क पर आई तभी अचानक युवक नियंत्रण खो बैठा। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी होने पर परिजन दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं भाभी को गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दो दिन पूर्व युवक की मां की मौत हुई थी। शनिवार को अस्थियां लेकर परिजन प्रयागराज के लिए निकले थे। अस्थियां गंगा जी में प्रवाहित भी नहीं हो पाई थी कि परिवार चिराग बुझ गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस विभत्स घटना के बाद आसपास के गांव में सनाका खिंच गया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …