युवक ने पहले दिन प्रेमिका को पहनाई वर माला फिर दूसरे दिन परिजनों की पसंद की लड़की के साथ रचाई शादी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में शादी का एक अजब गजब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक ही शख्स ने दो दिनों के भीतर दो अलग अलग लड़कियों से शादी कर उन्हें अपनी पत्नी तो बना लिया लेकिन वह दोनों में से समाज और परिवार की नजरो में सिर्फ एक को ही पत्नी का दर्जा दे सका। युवक के परिवार ने सिर्फ उसे ही अपनी बहू का दर्जा दिया जिसके साथ बेटे का विवाह कराया गया था और उसे वह सारी सुविधाएं दी गयी जो एक बहू को उसके ससुराल में मिलती है लेकिन उसका क्या जिसके साथ युवक ने प्रेम विवाह रचाया था। युवक ने प्रेमिका से पहले शादी करने के बाद उसे अपनी पत्नी का दर्जा भले ही दे दिया लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी परिवार और समाज ने स्वीकार नहीं किया ऐसे में पति पर अपना हक़ और ससुराल का सुख पाने के लिए अब पत्नी बन चुकी प्रेमिका ने कानून का दरवाजा खटखटाया है।
दरअसल यह मामला आज उस वक्त प्रकाश में आया जब दोनों पक्छ परिवार परामर्श केंद्र में आपसी समझौते के लिए पहुंचे थे। इस मामले को लेकर परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर भी कशमकश में है की कानून के मुताबिक़ किसे पत्नी का हक़ मिलेगा और किसकी जिंदगी में तूफान आएगा। हालांकि मामले में खुद प्रेमिका पत्नी ने मसले का हल ढूढ़ निकाला है और उसने पति से अलग होने का फैसला भी कर कर लिया, यह बात खुद परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर ने ही बताया है।
जानकारी के मुताबिक़ जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र बहुरीबांध निवासी साकेत परिवार के एक युवक ने एक साल पहले दो दिन के भीतर दो अलग अलग लड़कियों से शादी रचाई थी। पहली शादी उसने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए की और उसके ठीक दूसरे दिन ही परिवारजनों की रजामंदी से बैकुंठपुर निवासी एक युवती से शादी रचा ली । अब ऐसे में एक दुल्हन तो घर के अंदर है, लेकिन दूसरी अपने अधिकारों को पाने के लिए पुलिस थानों के चक्कर लगा रही है।
फिलहाल यह पूरा मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा है लेकिन अब सवाल यह है कि दोनों ही लड़कियां उसी युवक की वैध रूप से पत्नी है लेकिन अब देखना यह है कि कानून अवैध किसे मानता है।