Breaking News

15 अगस्त से मऊगंज कहलाएगा नया जिला, जानिए कितना होगा क्षेत्रफल और कितनी है जनसंख्या…

4 तहसील, 5 पुलिस थाने, सहित जानिए क्या क्या होगा नए जिले में …
तेज खबर 24 रीवा।

आगामी 15 अगस्त को रीवा जिले की मऊगंज तहसील अब प्रदेश का 53वां जिला बनने जा रहा है। पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा की गई घोषणा के बाद मऊगंज जिले के अस्तित्व में आएगा। दरअसल मऊगंज को जिले का मूर्त रुप देने की तैयारी पूरी कर ली गई है और 15 अगस्त को मऊगंज नया जिले का अस्तित्व ले लेगा।

इस नए जिले की संरचना और संसाधन के संबंध में बताया गया कि नवनी काॅलेज भवन में नया जिला कार्यालय संचालित किया जाएगा। इस जिले में 4 जनपद शामिल किए गए है जिसमें मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी के साथ साथ देवतालाब नई तहसील बनकर शामिल होगी। इसके अलावा मऊगंज जिले में कुल 5 पुलिस थाने और 5 पुलिस चौकियां होगी जिसमें कुल 230 पुलिसबल की पदस्थापना होगी। नवीन मऊगंज जिले का कुल क्षेत्रफल एक लाख 86 हजार 688 हेक्टेयर तथा जनसंख्या 6 लाख 16 हजार 653 है।

जिले के गठन और ध्वजारोहण की तैयारी को लेकर हुई बैठक
नवीन जिला गठन तथा 15 अगस्त आयोजन के संबंध में बुधवार को मऊगंज के जनपद पंचायत सभागार में सांसद जनार्दन मिश्र एवं विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल की उपस्थिति में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गए। सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा नए जिले की घोषणा मूर्तरूप ले रही है। 15 अगस्त को मऊगंज वासी पूरे उत्साह व उमंग से अपने नए जिले का उत्सव मनाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह आयोजन बेहतरीन हो जिसमें बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही अन्य प्रस्तुतियाँ दी जाएं और जन.जन के मन में नए जिले के लिए उत्साह हो।

सम्पन्न व समृद्ध जिला होगा मऊगंज
विधायक प्रदीप पटेल नें कहा कि मऊगंज संपन्न व समृद्ध जिला होगा जिसमें इन्डस्ट्रियल एरिया विकसित हो रहा है। साथ ही 65 करोड़ रुपए की लागत से रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा। हनुमना में कालेज स्थापित होकर संचालित होने लगा है। यह जिला कुछ समय में पूर्ण सिंचित जिला भी हो जाएगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …