Breaking News

नशे में धुत पुलिसकर्मियों का हाई वोल्टेज ड्रामा : ठेले में पी शराब फिर पानी व चखना का पैसे मांगने पर कर बैठे विवाद…

पुलिसकर्मी ने मारी लात तो एकत्रित हो गए ठेले वाले, हंगामे की बीच पहुंची पुलिस ने शांत कराया मामला
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के सिरमौर चौराहे में शराब के नशे में धुत दो पुलिसकर्मियों का हाई वोल्टेज ड्र्रामा देखने का मिला है। यहां नशे में धुत पुलिसकर्मियों में एक वर्दी में था जबकि दूसरा सिविल में। दोनों ने चौराहे में संचालित दुकान के सामने लगे ठेले में शराब पी और जब ठेले वाले ने पानी व चखने का पैसा मांगा तो पुलिसकर्मियों ने हंगामा करना शुरु कर दिया।


चौराहे के बीच नशे में धुत पुलिसकर्मियों के इस हंगामे के दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन इन्हें खुद का भी होश नहीं था और पुलिस का रौब दिखाते हुए ठेले वालें को लात मार दी। पुलिसकर्मियों के इस हंगामे के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और विवाद कर रहे पुलिसकर्मी सहित ठेले वालों को थाने ले जाया गया।


दरअसल पुलिसकर्मियां का यह हाई वोल्टेज ड्रामा बुधवार की रात शहर के सिरमौर चौराहे में देखने का मिला है। बताया गया कि पुलिसकर्मियों ने सिरमौर चौराहा शराब दुकान के सामने लगे ठेले पर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद जब दोनों नशे में मदहोश होकर जाने लगे तो ठेले वाले ने उनसे चखने और पानी का पैसा मांगा। महज पैसे मांगने पर नाराज पुलिसकर्मी ठेले वाले पर भड़क गए और उसे वर्दी का रौब दिखाते हुए डराने धमकाने लगे। वर्दी धारी पुलिसकर्मी ने कहा मै सायबर सेल में हू और तुम्हें किसी झूठे मामले में फंसा दूंगा। पुलिसकर्मियों की इन बातों का ठेले वाले को कोई असर नहीं हुआ और वह पैसों की मांग करता रहा तभी पुलिसकर्मी ने उसे एक लात मार दी जिससे आक्रोशित चौराहे के ठेले वाले भी एकत्रित हो गए। शहर के बीच चौराहे में पुलिस कर्मियों के इस हाई वोल्टेज ड्रामें के दौरान अमहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराते हुए दोनों पक्ष को थाने ले गई।


हांलाकि चौराहे में हंगामा करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान नहीं की जा सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो एक वर्दी में था जबकि दूसरा सिविल में। बहरहाल इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसके बाद माना जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों पर जल्द ही कार्यवाही की गाज गिर सकती है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …