Breaking News

REWA में नसबंदी के दौरान कुत्ते की मौत पर हंगामा, पशु चिकित्सकों पर लगे लापरवाही के आरोप…

रीवा के वेटरनरी अस्पताल का मामला, ऑपरेशन के बाद मृत अवस्था में निकाला गया डॉग…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा में आज एक कुत्ते की मौत पर जमकर हंगामा हुआ है।आप ने अब तक इंसानो की मौत पर लोगो को हंगामा करते देखा और सुना होगा, लेकिन आज रीवा में इंसान के सबसे प्रिय कहे जाने वाले पालतू कुत्ते की अस्पताल में हुई मौत पर ना सिर्फ हंगामा हुआ बल्कि जानवरों का इलाज करने वाले पशु चिकित्सकों पर उपचार मे लापरवाही का आरोप भी लगा है।

दरअसल यह पूरा मामला रीवा के वेटरनरी अस्पताल का है, जहां आज उस वक्त हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में एक डॉग की नसबंदी की जा रही थी, लेकिन जब उसे बाहर निकल गया तो उसकी मौत हो गई।

कुत्ते के मालिक का कहना है कि ऑपरेशन से पहले उसे इंजेक्शन दिया गया था, जिसके बाद कुत्ते नें उल्टी की बावजूद इसके उसे ऑपरेशन थिएटर के अंदर ले जाया गया और जब वह बाहर आया तो उसकी मौत हो चुकी थी।

नसबंदी के दौरान हुई डॉग के मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में देखते ही देखते हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। यहां तक की डॉग मलिक ने यह तक का डाला कि यहां के चिकित्सक पढ़ाई करने वाले छात्रों से काम कराते हैं जिसकी वजह से कुत्ते की जान चली गई है।

डॉग को अस्पताल लेकर आई महिला ने बताया कि उसकी मौत हो जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट में लिखा गया कि रिकवर एंड सक्सेसफुल मूव डाउन और महिला से जबरन सिग्नेचर कराए जा रहे थे । इधर इस पूरी घटना को लेकर अब चिकित्सक अपने ही तरीके से सफाई देते नजर आ रहे हैं। चिकित्सकों ने यहां तक कह डाला की डॉग का हीमोग्लोबिन कम था। लेकिन सवाल यह उठता है कि यदि किसी भी तरह का खतरा था तो फिर ऑपरेशन कैसे और क्यू किया गया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …