तेज खबर 24 भोपाल ।
मध्य प्रदेश में मौसम विदाई की बेला में मेहरबान है और बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुए वेदर सिस्टम से मध्य प्रदेश के तकरीबन 21 जिले तरबतर हो गए हैं तो वही आगामी 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसे देखते हुए उक्त क्षेत्र की स्कूलों में शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। बता दें कि मध्य प्रदेश अल्प वर्षा की मार झेल रहा था लेकिन सितंबर माह में बारिश का रुख बना और भोपाल रायसेन विदिशा सहित कई ऐसे जिले हैं जहां जोरदार बारिश हो रही है । सबसे ज्यादा बारिश नर्मदा पुरम जिले में दर्ज की गई है ।
एमपी के पांच बांधों के खोले गए गेट…
जोरदार बारिश होने के कारण मध्य प्रदेश के पांच बांधो का जल स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उनके गेट खोलने पड़े और बाध से पानी निकाला जा रहा है। जानकारी के तहत जबलपुर का बरगी डैम एवं तवा डैम के 13-13 गेट खोले गए हैं और पानी डैम के बाहर निकाला जा रहा। इसी तरह संजय सरोवर के पांच गेट, सतपुड़ा बांध के सात गेट एवं पारस डोह के तीन गेट खोले गए हैं।
आफत बनी बारिश…
शुक्रवार को हुई बारिश कई जिलों में आफत बनकर सामने आई। नदी नाले ऊफान पर होने के कारण अब तक छह लोगों के नाले में बह जाने की घटना सामने आई और उनका पता नहीं चल पाया है। तो वही निचले क्षेत्र में जल भराव की समस्या के कारण वहां के रह वासियों को यह बारिश किसी आफत से कम नहीं रही।
इंदौर में स्कूलों की छुट्टी
अगले 24 घंटे में जबरदस्त बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया और इस बारिश को देखते हुए इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराज ने सरकारी एवं निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। इसी तरह अन्य कई जिलों में भी अवकाश घोषित किया गया है ।
जाने किन जिलों में बारिश का ज्यादा असर…
भारी से अति भारी बारिश भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, श्योपुरकलां, इंदौर, देवास, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सागर जिले।
मध्यम से भारी बारिश…
जबलपुर, कटनी, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और गुना जिले।
गरज-चमक के साथ हल्की बारिश…
रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां।