छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचा था भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हजारों कार्यकर्ता…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज उग्र प्रदर्शन किया है। एनएसयूआई का यह उग्र प्रदर्शन छात्रों की विभिन्न समस्याओं सहित रीवा में अतिरिक्त कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर किया गया है। हजारों की तादाद में कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा किया और कलेक्ट्रेट के बाहर लगाए गए बैरिकेट्स को तोड़कर वह कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़ गए।
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की और झड़प भी देखी गई है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियो को कलेक्ट्रेट में घुसने से रोकने के लिए उनके ऊपर फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार की और भीड़ को तीतर भीतर करने का प्रयास किया और सैकड़ों छात्र नेताओं की गिरफ्तारी भी की है।
दरअसल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई नें अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने व उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। छात्र संगठन की पूर्व में दी गई चेतावानी के चलते शनिवार को कलेक्ट्रेट गेट पर बतौर सुरक्षार्थ भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और प्रदर्शनकारियो को रोकने के लिए बैरीकेट्स लगाकर सुरक्षा के भारी इंतजाम भी किए गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वह बैरीकेट्स को तोड़कर गेट तक जा पहुंचे और फिर उन्हें रोकने के लिए पुलिस को फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी है। पुलिस नें प्रदर्शनकारियों के ऊपर वाटर कैनन कर पानी की बौछारें कर उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुके जिसके बाद पुलिस नें कई छात्र नेताओं की गिरफ्तारी की है।
जानकारी के मुताबिक रीवा में एनएसयूआई का यह उग्र प्रदर्शन छात्रों की विभिन्न समस्याओं सहित रीवा में एक अन्य कन्या महाविद्यालय खोले जाने व कई अन्य मांगो को लेकर किया गया है। यह प्रदर्शन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी व जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया है।
एनएसयूआई के पदाधिकारियो ने कहा कि विगत कई वर्षों से भाजपा सरकार की उपेक्षा के कारण छात्र.छात्राएं जहां अच्छी शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो रहे हैं वहीं शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी रोजगार के लिए दर.दर की ठोकरे खा रहे हैं। इसके अलावा रीवा में एक ही कन्या महाविद्यालय होने से छात्राओं को प्रवेश लेने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए एक और कन्या महाविद्यालय रीवा शहर में खोला जाना चाहिए, लेकिन स्थानीय नेता व भाजपा सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि नई शिक्षा नीति जो भाजपा सरकार द्वारा लाई गई है वह छात्र हित में नहीं है उससे छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है जिसे परिवर्तित किया जाना चाहिए व पुरानी शिक्षा नीति को ही लागू रखना चाहिए। रीवा में हुए इस उग्र प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय सहित हजारों की तादाद में कार्यकर्ता शामिल रहे हैं जिस दौरान पुलिस ने सैकड़ो छात्र नेताओं की गिरफ्तारी भी की है।