Breaking News

SIDHI में मूर्ति विसर्जन के दौरान बांध में डूबे 5 युवक, 2 को ग्रामीणों नें बचाया 3 लापता, तलाश जारी

तेज खबर 24 सीधी।
सीधी जिले के जमुनिहा बांध में सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान पांच युवक बांध के गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों की सहायता से दो को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन तीन का पता नहीं चला। घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। जिला मुख्यालय से पहुंची एसडीआरएफ की टीम दिन भर युवकों की तलाश में जुटी रही, लेकिन शाम 6 बजे तक उनका तलाश नहीं हो पाई थी जिसके बाद आज दूसरे दिन भी तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम शिवपुरवा में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजन का कार्यक्रम विधि-विधान से आयोजित किया गया था। यहां भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई थी। रविवार को देर रात तक यहां भगवान विश्वकर्मा का पूजन कार्यक्रम चला। सोमवार को विश्वकर्मा परिवार सहित गुप्ता परिवार के लोग भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा व पूजन सामग्री प्रवाहित करने गांव से करीब 2 किमी दूर स्थित जमुनिहा बांध में पहुंचे। यहां प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी स्नान करने लगे। इसी दौरान विश्वकर्मा परिवार एवं गुप्ता परिवार के पांच युवक नहाने के लिए बांध के गहरे पानी में चले गए, जहां वह डूबने लगे।

बताया गया कि बांध के गहरे पानी में कुल पांच लोग डूब गए थे, जिसमें से अमित व आलोक विश्वकर्मा को सुरक्षित बचा लिया गया। जबकि, सत्यम पिता राजरखन गुप्ता 17 वर्ष, सूरज पिता राजराखन गुप्ता 19 वर्ष तथा पुरुषोत्तम पिता चंद्रभान विश्वकर्मा 19वर्ष सभी निवासी शिवपुरवा थाना कोतवाली सीधी का कहीं पता नहीं चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। इसके साथ ही राजस्व अधिकारी व पुलिस का बल भी मौके पर पहुंच गया था। पानी में डूबे युवकों के परिजनों का घटना स्थल पर ही रो-रो कर बुराहाल था। सोमवार की देर शाम तक की गयी तलाश के बाद भी बांध में डूबे लड़को का कोई पता नहीं चला था जिसके बाद मंगलवार की आज सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू शुरू किया गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …