Breaking News

नदी में गिरी SDM की गाड़ी : SIDHI के सिहावल एसडीएम हुए हादसे का शिकार, सिर में आई गंभीर चोट…

तेज खबर 24 सीधी।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार की रात हुए हादसे में सिहावल एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उसे वक्त हुआ जब एसडीएम की गाड़ी अचानक से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, जिस दौरान एसडीएम सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। कल एसडीएम को फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल यह हादसा सोमवार की रात तकरीबन 8:30 बजे सीधी जिले में स्थित रेही नदी पर हुआ। जानकारी के मुताबिक जिले की सिहावल तहसील में पदस्थ एसडीएम एसपी मिश्रा सोमवार की रात अपनी सरकारी गाड़ी से जा रहे थे तभी अचानक से उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह नदी में जा गिरी। हादसे के दौरान गाड़ी में सवार एसडीएम के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से घायल हो गए तो वहीं चालक की जान बाल बाल बच गई एसडीएम को फिलहाल सीधी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल उनका उपचार जारी है।

बताया गया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त रास्ते से आम आदमी पार्टी की एक महिला नेत्री सीमा शर्मा वहां से गुजर रही थी तभी एसडीएम की नदी में गिरी गाड़ी को देखकर रुक गई और मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल एसडीएम व चालक को बाहर निकलवाया जिसके बाद महिला नेत्री ने ही अपनी गाड़ी से घायल एसडीएम को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …