Breaking News

CM HELPLINE के निराकरण में रीवा जिला पंचायत प्रदेश में प्रथम स्थान पर, नगर निगम को 5वां और पुलिस विभाग को मिला 7वां स्थान

पुलिस विभाग में रीवा संभाग के सिंगरौली जिले को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान, सतना को दूसरा, सीधी को 6वां रीवा को 7वां स्थान हुआ प्राप्त
तेज खबर 24 रीवा।
आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के लिये मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जाने वाली सीएम हेल्प लाइन योजना के प्रकरणों की विभागवार व जिलावार रैंकिंग जारी की गई है। भोपाल से जारी हुई रैकिंग में जिला पंचायत रीवा को प्रथम स्थान मिला है जबकि नगर निगम रीवा को 5वां स्थान प्राप्त हुआ। इस तरह पुलिस विभाग में आने वाले प्रकरणां का निराकरण करने में रीवा को 7वां स्थान प्राप्त किया है और इस तरह से रीवा जिले के तीन प्रमुख विभाग टॉप टेन में शामिल हुये है। इधर रैकिंग के मामले में रीवा संभाग के जिलों ने भी बाजी मारी है। संभाग का सिंगरौली जिला पुलिस विभाग के प्रकरणों का निराकरण करने में प्रथम स्थान पर है जबकि सतना जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा पुलिस विभाग में सीधी और रीवा जिले ने टॉप टेन में जगह बनाते हुये 6वें और 7वें स्थान पर है।


कई महीनों से टॉप पर है जिला पंचायत रीवा
जानकारी के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों के निराकरण में जिला पंचायत रीवा प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। अप्रैल माह में दर्ज प्रकरणों के निराकरण में 92.54 प्रतिशत वेटेज अंक के साथ जिला पंचायत रीवा को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिला पंचायत रीवा लगातार कई महीनों से सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में टॉप बनी हुई है। अप्रैल माह में जिला पंचायत में 1475 शिकायतें प्राप्त हुई इनमें से 53.86 प्रतिशत का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया। कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, परियोजना अधिकारियों, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी.कर्मचारियों को इस सफलता की बधाई दी है। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में नगर निगम रीवा को 89.34 प्रतिशत वेटेज अंकों के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश स्तरीय ग्रेडिंग में नगर निगम रीवा ए.ग्रेड में शामिल है।

97.49 प्रतिशत वेटेज अंकों के साथ सिंगरौली जिला प्रदेश में टॉप पर
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभागवार तथा जिलेवार जारी हुई रैकिंग में पुलिस विभाग में दर्ज सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में रीवा संभाग के सिंगरौली जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सिंगरौली जिले को 97.49 प्रतिशत वेटेज अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। संभाग के अन्य जिले भी रैंकिंग में टॉप.टेन में शामिल होने में कामयाब हुये हैं। सतना जिले को 97.17 प्रतिशत वेटेज अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पुलिस विभाग की रैंकिंग में 90.95 प्रतिशत वेटेज अंकों के साथ सीधी जिला 6वें स्थान पर तथा 88.1 प्रतिशत वेटेज अंकों के साथ रीवा जिला रैंकिंग में प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त करने में सफल हुआ है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …