तेज खबर 24 मऊगंज-रीवा।
मऊगंज जिले की पुलिस ने मंगलवार को एक के बाद एक कई सनसनीखेज वारदातों का खुलासा किया है। जिले के मऊगंज कस्बे में चलते ट्रकों से होने वाली लूट सहित नईगढी थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात के बाद जिले की शाहपुर थाना पुलिस ने व्यापारी के साथ मारपीट कर लाखों की डकैती डालने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है।
शाहपुर थाना पुलिस ने बकरी व्यापारी से लाखो की डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक नाबालिक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कट्टा, चाकू, लोहे की राड, दो बाइके सहित 25 हजार की नगदी मिलाकर ढाई लाख का मशरूका बरामद किया है।
कार्रवाई के संबंध में शाहपुर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के खटखरी चौकी अंतर्गत ग्राम जमुई में रहने वाले अंसार मोहम्मद पेशे से बकरी व्यापारी है। बताया गया की 24 सितंबर की रात तकरीबन 1:30 बजे व्यापारी व्यापार के सिलसिले से वापस अपने घर लौटा था और जब वह पैदल अपने घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए कट्टे की नोक पर रूपयो से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे।
फरियादी ने पहले तो 5 से 6 लाख की लूट होना बताया लेकिन जब पुलिस ने मामले की तस्दीक की और पैसो से सम्बंधित दस्तावेज खंगाले तो उसके बैग में 2 लाख 9 हजार रुपए होना पाया गया। मामले में फरियादी की शिकायत के बाद आरोपियों की पतासाजी करते हुए संदेहियो को पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ के दौरान डकैती की इस वारदात को अंजाम देना बताया।