Breaking News

गमी से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार : 8 की मौत 8 घायल

गमी से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार : 8 की मौत 8 घायल
आटो में सवार थे 16 लोग, स्कार्पियों और आटो में हुई टक्कर, महिला पुरुष व बच्चों की मौत
तेज खबर 24 छत्तीसगढ़।


छत्तीसगढ़ के कोडागांव जिले में रविवार की दोपहर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगां की मौत हो गई जबकि 8 लोग ही घायल बताए गए है।
हादसा तेज रफ्तार स्कार्पियों व आटो के बीच हुई सीधी टक्कर से हुआ जिस दौरान आटो में सवार 16 लोगों में से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार आज सुबह ही आटो में सवार होकर पड़ोस के ही गांव में गमी कार्यक्रम में गया था जहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया। हादसे में घायल हुये लोगों को रायपुर अस्पताल ले जाया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा कोडागांव जिले के बोरगांव के समीप हुआ जहां आटो में सवार सभी लोग आठगांव से गोड़मा जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियों से आटो की सीधी भिड़ंत हो गई।


हादसे में मृतकों की पहचान रैनू, हीरा सिंह, बुधनी, विजय, जग्गो, सुमोती, मुनी व मंहगू प्रधान आटो चालक के रुप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक नेताम मरकाम परिवार के लोग पांडे आटगांव से पास ही के गांव गोड़मा गए हुये थे। ये सभी लोग वापस लौट रहे थे तभी बोरगांव पुलिस ट्रेनिंग कैंप के सामने अचानक आए मोड़ पर स्कार्पियां से टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग सहित पीटीएस कैप के गार्ड मौके पर पहुंच गए जहां राहत व बचाव कार्य करते हुये पुलिस को सूचना दी गई। हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हुई है जबकि 8 लोग घायल है।

About RAHUL VERMA

Check Also

रीवा में किडनैपिंग : आप नेता नें एकतरफा प्यार में युवती का किया अपहरण, कमरे में बंधक बना रस्सी से बांधे हाथ पैर, मुंह में ठूंस दिया कपड़ा…

रीवा विधानसभा से आप पार्टी का प्रत्याशी रह चुका है आरोपी, साथियों के साथ मिलकर …