Breaking News

रीवा में फांसी के फंदे में झूला युवक, पत्नी व बच्चों की गैर मौजूदगी में युवक ने उठाया आत्मघाती कदम…

तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के शहरी क्षेत्र में एक विवाहित शख्स द्वारा फांसी के फंदे में झूलकर सुसाइड किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक का शव मंगलवार की सुबह कमरे के भीतर फंदे में लटकता देखा गया। घटना के वक्त युवक की पत्नी बच्चों के साथ नंद के
घर गई हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया। मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

दरअसल मामला शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र करहिया मंडी के समीप का है। मामले में मृतक के भाई रामू कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार की सुबह मां नें कमरे के भीतर रिंकू वर्मा को फांसी के फंदे में लटकता हुआ देखा था। मृतक की मां ने शोर मचाकर परिजन सहित आसपास के लोगों को एकत्रित कर लिया जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।

बताया गया कि दो दिन पूर्व ही मृतक रिंकू वर्मा की पत्नी बच्चों के साथ अपनी ननद के घर रतहरा गई हुई थी। सोमवार की रात रिंकू अपने कमरे में अकेले था और सुबह उसे मृत हालत में फंदे से लटकता हुआ देखा गया।

रिंकू ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस को भी मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे सुसाइड का कारण स्पष्ट हो सके। पुलिस नें फिलहाल युवक द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम के कारणों का पता लगाने मामले को जांच में लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …