Breaking News

दिल्ली में दिग्गजों का मंथन : चौकाने वाले होंगे कैबिनेट के 16 से 18 युवा चेहरे, कल हो सकता है शपथ ग्रहण…

रीवा से दिव्यराज, सतना से नागेन्द्र सिंह और सीधी से रीति पाठक में से किसी एक को मिल सकती है कैबिनेट में जगह…
तेज खबर 24 भोपाल।

मध्यप्रदेश में मोहन सरकार की कैबिनेट में कौन शामिल होगा इसके लिये रविवार को दिल्ली में दिग्गजों के बीच मंथन हुआ है। कैबिनेट के चेहरों को तय करने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर मंथन के बाद नए चेहरों पर प्राथमिक मुहर लगाई गई है। माना जा रहा है कि एक या दो दिन के भीतर कैबिनेट के नए चेहरों का ऐलान होगा।

दरअसल मोहन सरकार के कैबिनेट के चेहरे तय करने के लिए रविवार को दिल्ली में मंथन हुआ है। यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर प्राथमिक मुहर लग गई और एक-दो दिन में नए चेहरों का ऐलान होगा। सूत्रों की मांने तो कैबिनेट में 16 से 18 चेहरे होंगे और जरूरत पर विस्तार होगा।

माना जा रहा है कि सीएम के चेहरे की तरह ही कैबिनेट में भी युवा और चौंकाने वाले चेहरे होंगे। वहीं शिवराज मंत्रिमंडल के ज्यादातर चेहरों को फिर जगहर मिलने की संभावना कम है। शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार शाम को संभव है।

रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन से भोपाल लौटे और स्टेट हैंगर से ही दिल्ली चले गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर भी वहीं थे। संगठन की सूची में इसमें विकल्प के रूप में कई नाम थे। नड्डा के निवास पर घंटेभर राजनीतिक विमर्श हुआ। इसमें 60 से कम उम्र वाले नेताओं पर फोकस है। संतुलन बैठाने के लिए कुछ वरिष्ठ शामिल किए जा सकते हैं।

इधर चर्चा है कि इस बार पहली बार के विधायकों को मंत्री बनाने पर विचार किया जा रहा है, खासतौर से उन विधायकों को मंत्री बनाने पर विचार किया जा रहा है जिन्होंने दिग्गजों को हराने का काम किया है। वहीं चर्चा है कि सिंधिया खेमे से दो मंत्री हो सकते है जिनमें तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत का नाम संभावित है। इधर युवा नेताओं में रीवा से दिव्यराज सिंह तो वरिष्ठों को साधने के लिये सतना के नागौद से नागेन्द्र सिंह सहित सीधी से रीति पाठक का नाम भी चर्चा में है। लेकिन विंध्य क्षेत्र से उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद सिर्फ एक नाम ही कैबिनेट में शामिल हो सकता है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …