रामपुर बघेलान पुलिस नें 48 घंटे के भीतर किया हत्याकांड का खुलासा, पति पत्नी गिरफ्तार…
तेज खबर 24 सतना।
सतना में दो दिन पूर्व हुये गौहनी हत्याकांड का पुलिस नें महज 48 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा किया है। युवक की हत्या एक दंपत्ति नें कुल्हाड़ी और चाकू से काटकर की थी। हत्या के पीछे की वजह महिला से छेड़खानी थी, जिसका बदला महिला नें अपने पति के साथ मिलकर युवक की हत्या कर लिया। पुलिस नें फिलहाल आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व रामपुर बघेलान के गौहनी गांव स्थित अरहर के खेत में एक शख्स की लाश मिली थी। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के कई निशान थे। मृतक की पहचान गांव के ही अनिल प्रताप रवि के रूप में हुई थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरु की तो युवक की हत्या का बेहद ही चैका देने वाला खुलाशा हुआ।
मिलने के बहाने बुलाकर की हत्या…
पुलिस की जांच में सामने आया कि घटना दिनांक की रात मृतक को फोनकर गांव की ही अर्चना चैधरी नाम की महिला नें मिलने के लिये बुलाया था। युवक महिला के बताए गए स्थान अरहर के खेत में पहुंचा तो वहां महिला और उसका पति दोनों मौजूद थे, जिन्होंने मिलकर युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
बदला लेने पति के साथ आई थी मायके…
थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह नें बताया कि मृतक युवक द्वारा अक्सर महिला के साथ छेड़खानी की जाती थी। महिला का मायका गौहनी गांव में था जबकि वह कोलगवां थाना के बठियाखुर्द की रहने वाली है। घटना दिनांक को महिला अपने पति के साथ हत्या की योजना से मायके पक्ष में आयोजित शादी समारोह में आई थी। महिला नें शादी समारोह में भीड़ का फायदा उठाकर अनिल को फोनकर मिलने के लिये खेत में बुलाया और पति के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।
पत्नी नें किया था पहला वार…
पुलिस के मुताबिक युवक पर पहला चाकू का वार महिला नें किया था जिसके बाद पति नें कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट दी। आरोपी पति पत्नी हत्या करने के बाद रिश्तेदारी मेें चल रहे शादी समारोह में शामिल हुये और दूसरे दिन लाश मिलने के बाद पति घटना स्थल पर मौजूद था।
ऐसे खुला आरोपियों का राज…
गांव में हुये हत्याकांड के बाद पुलिस ने जब जान पहचान व रिश्तेदारों से बारी बारी से पूंछताछ की तो महिला अर्चना के हाथ की उंगलिया कटी हुई थी जो कि घटना के वक्त चाकू के लगने से कटी थी। महिला बार बार अपने हाथ को पुलिस को छिपाती रही जिसके चलते पुलिस का शक महिला पर बढ़ता गया और पुलिस ने जैसे ही पूंछताछ का तरीका बदला तो सारा सच सामने आ गया। पुलिस नें फिलहाल आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।