सैनिक सम्मान के साथ हुई जवान की अंतिम विदाई, आर्मी ऑफिसरो नें श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
तेज खबर 24 रीवा।
देश की रक्षा के लिए सेना में अपनी सेवा देने वाले सेना के एक जवान की पिता बनने के महज 24 घंटे के भीतर मौत हो गई। जवान की मौत उस वक्त हुई जब वह छुट्टी लेकर घर आने के बाद अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी और जन्म लेने वाले बेटे को देखने जा रहे थे, तभी रास्ते में ही वह सड़क हादसे का शिकार होगा और अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जवान के मौत की खबर से परिवार में बेटे के जन्म की खुशियां मातम में तब्दील हो गई और उनके गृह ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रयागराज स्थित सेना की यूनिट तैनात था जवान…
दरअसल मामला जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बदवार का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बदवार निवासी सनी पटेल पुत्र समय लाल पटेल 30 वर्ष भारतीय सेवा में जवान के पद पर तैनात थे। वर्तमान में सनी की पदस्थापना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित आर्मी के कैंप में थी।
बेटे के जन्म पर छुट्टी लेकर आया था घर…
सनी एक दिन पहले ही पत्नी द्वारा बेटे को जन्म देने की खबर सुनकर कैंप से छुट्टी लेकर अपने गृह ग्राम आए हुए थे और वह ग्राम बदवार स्थित घर से रीवा शहर में स्थित नर्सिंग होम में भर्ती पत्नी व बेटे को देखने जा रहे थे तभी रास्ते में वह सड़क हादसे का शिकार हो गए। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सनी को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई…
छुट्टियों में घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद रविवार की दोपहर पूरे सैनिक सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई। जवान के गृह ग्राम पहुंचे आर्मी अफसरों सहित स्थानीय प्रशासन की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और फिर गॉर्ड ऑफ़ ऑनर देकर अंतिम संस्कार किया गया।