5 महीने से पति कर रहा था हैवानियत, जान से मारने की धमकी से डरकर चुप रही पत्नी
तेज खबर 24 ग्वालियर।
किसी भी महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना रेप की श्रेणी में आता है फिर चाहे वह किसी की पत्नी ही क्यों ना हो। महिलाओं से संबंधित इस कड़े कानून के बावजूद एक टीचर पति ने पत्नी के साथ ना सिर्फ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया बल्कि अप्राकृतिक क्रत्य भी किया।
पीड़ित पत्नी ने पति पर अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाया है और विरोध करने पर उसे जमकर पीटा भी गया।पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है जिस पर पुलिस ने पति के विरुद्ध रेप का अपराध दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है जो फिलहाल फरार बताया गया है।
दरअसल पति द्वारा पत्नी के साथ की गई हैवानियत का यह मामला ग्वालियर के हुजरात कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां इलाके की रहने वाली 27 साल की महिला ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी का कहना है कि उसका विवाह 5 वर्ष पूर्व पेशे से कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर के साथ हुआ था। शादी के बाद से सबकुछ ठीक चल रहा था तभी फरवरी माह में पति ने उसके बिना इच्छा जबरन शरीरिक संबंध बनाया और जब उसने विरोध किया तो मारपीट की गई। इस घटना के बाद पति अप्राकृतिक तरीके से पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाता और उसे जान से मारने की धमकी देता रहा।
तकरीबन 5 महीने तक पति की धमकियों के डर से पत्नी चुपचाप रही लेकिन पति की हैवानियत का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं लिया तो पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।