Breaking News

18% GST लगा सकती है भारत सरकार: क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और ट्रेडिंग कंपनियों पर…

18% GST लगा सकती है भारत सरकार: क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और ट्रेडिंग कंपनियों पर
CBIC के अध्यक्ष का कहना है कि अगर service या transaction एक service को IT service के प्रावधान के रूप में माना जाता है, तो सामान्य tax brackets 18% है।
राहुल , अपडेटेड: 19 फरवरी 2022

भारत सरकार कथित तौर पर GST परिषद (GST Council) को उन कंपनियों पर GST लगाने का प्रस्ताव देगी, जो क्रिप्टोकरेंसी एसेट्स की माइनिंग के लिए माइनर्स को प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं, और जो खरीद में एक्सचेंज के जरिए वर्चुअल डिज़िटल एसेट का उपयोग करते हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट में बाताया गया है कि वर्तमान में सेंट्रोल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (CBIC) इस मामले की जांच कर रहा है।

Business Standard को दिए एक बयान (via A2Z Tax Corp LLP) में CBIC के अध्यक्ष विवेक जौहरी (Vivek Johri) ने बताया कि इन कंपनियों पर 18% टैक्स लगाने का प्रस्ताव हो सकता है। उन्होंने कहा ये सभी संस्थाएं ठीक उसी रेट पर GST का भुगतान करेंगी, जिस तरह क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज्स उनके द्वारा अर्जित कमीशन पर 18 % टैक्स का भुगतान करेंगी।

रिपोर्ट के अनुसार, जौहरी ने कहा है कि CBIC एक महीने के भीतर अपना आंतरिक मूल्यांकन पूरा कर लेगा, फिर इसे GST लॉ कमीटी और बाद में काउंसिल में पेश किया जाएगा, जहां इसके ऊपर आखिरी फैसला लिया जाएगा।

जॉहरी ने अपने बयान में कहा “अगर मैं क्रिप्टो एसेट की सप्लाई या खरीद कर रहा हूं या क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल करके माइनिंग कर रहा हूं या गुड्स या सर्विस की पेमेंट के लिए इसे एक्सचेंज के रूप में इस्तेमाल कर रहा हूं, तो जीएसटी के तहत इसे कैसे रखा जाएगा? इसके लिए कुछ और विचार-विमर्श और जांच की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि इसका हल एक महीने में निकाल लिया जाएगा।”

Business Standard के पूछे जाने पर कि ऐसी सर्विस और ट्रांजेक्शन पर क्या रेट लागू हो सकता है, CBIC के अध्यक्ष ने कहा “यह थोड़ा काल्पनिक है। लेकिन अगर यह एक सर्विस है, अगर इन लेनदेन को आईटी सर्विस के प्रावधान के रूप में माना जाता है, तो सामान्य टैक्स ब्रैकेट 18 प्रतिशत है।”

रिपोर्ट कहती है कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह मार्च में हो सकती है।

About tezkhabar24

Check Also

प्रदेश में सबसे ज्यादा जर्जर स्कूले रीवा में: जिले की 244 स्कूलों की मरम्मत के लिये 7.28 करोड़ मंजूर

दो साल बाद मिला बजट, प्रदेश की 6048 स्कूूलों के लिये 150 करोड़़ मंजूरतेज खबर …