बारात निकलने से पहले मधुमख्खियों के झुण्ड ने बोला हमला, वृद्ध महिला को बचाने परिवार के 4 लोग हुये घायल
तेज खबर 24 रीवा सतना।
मध्यप्रदेश के रीवा और सतना जिले में इन दिनों मधुमख्खियों का आतंक है। शुक्रवार को सतना में बारात निकलने से मधुमख्खियों के झुंण्ड ने दूल्हे सहित बारातियों पर हमला कर दिया तो वहीं रीवा में आज सुबह घर से खेत जा रही वृद्ध महिला को मधुमख्खियों के झुण्ड ने अपना शिकार बनाया। सतना में हुई घटना के दौरान दूल्हे और दूल्हे की मां सहित 4 लोग घायल हुये तो वही रीवा में वृद्ध महिला सहित उसे बचाने का प्रयास करने वाले 5 लोग घायल हो गए।
रीवा में मधुमख्खियों के हमलो से वृद्ध महिला की हालत गंभीर
रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र सिचलट में आज सुबह घर से खेत की ओर जा रही 75 वर्षीय वृद्ध महिला रामकली चतुर्वेदी पर मधुमख्खियों के झुंण्ड ने अचानक से हमला कर दिया। घटना के दौरान महिला के चीखने चिल्लाने पर परिजन उसे बचाने दौडे़ जिन पर भी मधुमख्खियों ने हमला कर घायल कर दिया। रीवा में हुई इस घटना में वृद्ध सहित कुल 5 लोग घायल हुये है जिनमें से वृद्ध महिला की हालत को गंभीर देखते हुये रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार गुढ़़ स्वास्थ्य केन्द्र में ही कराया गया है जिनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
सतना में शादी समारोह के दौरान मधुमख्खियों का हमला
मधुमख्खियों के हमले की दूसरी घटना सतना जिले के अमरपाटन की है जहां शादी समारोह के बीच मधुमख्खियों के झुण्डा ने हमला बोल दिया। यहां घर में बारात निकलने की तैयारी चल रही थी जहां मेहमानों के लिए खाना बन रहा था तभी चूल्हे से उठा धुअां मधुमख्खियों के छत्ते पर जा पहुंचा जिससे मधुमख्खियों का झुण्ड छत्ते से बाहर निकलकर बारातियों पर हमला कर दिया। घटना में दूल्हे और दूल्हे की मां सहित 4 लोग घायल हुये है जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
अंतिम संस्कार के दौरान भी हुआ था मधुमख्खियों का हमला
सतना के अमरपाटन में मधुमख्खियों के हमले की दो दिन के भीतर दूसरी घटना है। यहां शादी समारोह से पहले मधुमख्खियों के झुण्ड ने अंतिम संस्कार के दौरान भी हमला किया था जहां मधुमख्खियों के हमले से दो दर्जन लोग घायल हुये थे। क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद शुक्रवार को दूसरी यह घटना एक शादी समारोह के बीच हो गई।