नगर निगम आयुक्त के पत्र पर 3 कालेज संचालकों पर विश्वविद्यालय थाने में दर्ज हुई एफआईआर…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा ने अवैध व अनाधिकृत रुप से होर्डिग लगाने वालों पर बड़ी कार्यवाही की है।
निगम आयुक्त ने अनाधिकृत रुप से होर्डिग लगाने वाले 3 शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों पर एफआईआर रजिस्टर्ड कराई है।
बता दें कि जिन शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई उनमें 3 निजी कॉलेज शामिल है जो टीडी, यूनिक और आईपीएस कॉलेज बताए गए है।
मामले में निगम आयुक्त के पत्र पर पुलिस ने कॉलेज संचालकों के विरुद्ध संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल यह कार्यवाही आज शहर के विश्वविद्यालय थाने में की गई है।
बताया गया कि नगर निगम आयुक्त ने शहर में अनाधिकृत रुप से होर्डिग लगाकर प्रचार प्रसार कर रहे टीडी, यूनिक व आईपीएस कालेज के संचालाकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने विश्वविद्यालय पुलिस को पत्र भेजा था।
बताया गया कि कॉलेज संचालकों द्वारा शहर में जगह जगह कॉलेज का प्रचार प्रसार करने के लिये अनाधिकृत रुप से होर्डिंग लगा रखी थी जिनके विरुद्ध निगम आयुक्त द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र के आधार पर संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि इस तरह की अवैध व अनाधिकृत होर्डिंग से पूरा शहर पटा हुआ है जिसमें शैक्षणिक संस्थानों के साथ साथ निजी अस्पताल, प्राइवेट स्कूलें, कोचिंग सेंटर सहित अन्य प्राइवेट संस्थान अपना प्रचार प्रसार कर रहे है।
बहरहाल अब देखना यह है कि निगम आयुक्त की यह कार्यवाही इन तीन कालेजों के बाद और किन किन पर होती है जिन्होंने अवैध होर्डिग से शहर की सूरत बिगाड़ रखी है।