Breaking News

REWA में PAYTM APP के जरिए ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया, जानिए यह गिरोह कैसे और किन्हें बनाता ठगी का शिकार

बिछिया पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, गिरोह ने शहर में हुई अब तक 5 वारदातों को कबूला
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर की बिछिया थाना पुलिस ने PAYTM APP के जरिए ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से ठगी की रकम के साथ साथ पेटीएम स्केनर मशीन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक गिरोह ने अब तक शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई 5 वारदातों को कबूला है, जिनके द्वारा 65 हजार की ठगी की चुकी है।


गिरोह ने ऐप के जरिए ऐसे बनाया ठगी का शिकार
बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि लक्ष्मणपुर निवासी अमित सूर्यवंशी जो कि लक्ष्मणपुर में चौराहे में अमित कम्प्यूटर्स नाम से दुकान संचालित कर ऑनलाइन लेनदेन का कार्य करते है। पीड़ित ने बिछिया पुलिस को सूचना दी कि 27 जनवरी को अज्ञात बाइक सवार दुकान में आकर 20 हजार की नगदी लेकर अपनें पेटीएम अकाउंट से फरियादी के पेटियम अकाउंट के कोड को स्कैन कर ट्रान्सफर किये गये जो फरियादी अमित सूर्यवंशी के पेटियम अकाउंट वालेट पर प्राप्त हुये लेकिन उसके कुछ देर बाद फरियादी के पेटीएम वालेट से 20 हजार रुपए वापस आरोपी के एकाउण्ट में वापस रिफण्ड हो गये। फरियादी द्वारा आरोपी के मोबाइल पर सम्पर्क करनें का प्रयास किया गया जो सम्पर्क नहीं हो सका उसके बाद फरियादी अमित द्वारा थाना बिछियापहुंचकर पेटीएम ऐप के जरिए हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।


गिरोह तक ऐसे पहुंची पुलिस
पेटीएम ऐप के जरिए ठगी का शिकार हुये पीड़ित की शिकायत पर बिछिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये फरियादी द्वारा उपलब्ध करायी गयी डिटेल्स मोबाइल नम्बर, पेटीएम अकाउंट नम्बर एवं ट्रान्जक्शन आईडी की डिटेल्स के संबंध में सायवर सेल से जानकारी प्राप्त की गयी। सायवर सेल से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध लड़कों को चिन्हित किया जाकर एसपी के निर्देश पर गठित टीम के साथ दबिश देकर अलग अलग स्थानों से 5 संग्दिग्ध ओमप्रकाश पाठक उर्फ ओपी उर्फ शिवम, अनुराग शुक्ला, पुष्पजीत चतुर्बेदी, अमन द्विवेदी, व आदर्श पाठक उर्फ अंकित पाठक को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूंछतांछ की गयी तो आरोपियों ने थाना क्षेत्ऱ सहित अन्य घटनाओं को कारित करना बताया।

शहर में हुई इन घटनाओं को गिरोह ने कबूला
बिछिया पुलिस द्वारा पकड़ी गई गैंग ने बिछिया के लक्ष्मणपुर सहित शहर के अमहिया, समान व चोरहटा क्षेत्र में भी उसी तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम देना बताया है। आरोपियों ने अलग अलग वारदातों को अंजाम देकर अब तक तकरीब 65 हजार की ठगी की है जिनके कब्जे से 20 हजार की नगदी समेत वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन, मोटर साइकल व पेटीएम स्केनर मशीन बरामद की गई है।
गिरोह के इन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने गिरोह के जिन 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है उनमें ओमप्रकाश पाठक उर्फ ओपी उर्फ शिवम निवासी मनिकवार थाना मनगवां जिला रीवा, अनुराग शुक्ला निवासी तमरा शिवपुर्वा थाना गुढ़, पुष्पजीत चतुर्बेदी निवासी इटौरा थाना विश्वावविद्यालय, अमन द्विवेदी निवासी संजय नगर समान, आदर्श पाठक उर्फ अंकित पाठक निवासी मनकहरी थाना सगरा शामिल है।
गैंग को पकड़ने में टीम का रहा विशेष योगदान
ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर थाना प्रभारी बिछिया, उप निरीक्षक व्हीडी द्विवेदी, सउनि बीएल वर्मा, एमएल पटेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पाठक, जयसिंह, कुशलदत्त तिवारी, आरक्षक देवराज सिंह, अरविन्द यादव, संदीप शुक्ला एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार पटेल व उनकी सायवर टीम नें प्रमुख भूमिका निभाई।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …