Breaking News

चर्म रोगियों के लिए अच्छी खबर : रीवा मेडिकल कॉलेज में बढ़ेगी पीजी की 3 सीटें, रोगियों को मिलेगी उपचार की सुविधा

नेशनल मेडिकल काउंसिल ने श्यामशाह मेडिकल कॉलेज को दी सीटें बढा़ने की अनुमति
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा सहित संभाग के चर्म रोगियों के लिए एक अच्छी और राहत भरी खबर है। खबर है कि जिला सहित संभाग में बढ़ते चर्म रोगियों को अब उपचार के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल काउंसिल ने 3 सीटें बढ़ाने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद अब पीजी की सुविधाएं प्रारंभ होने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।


दरअसल संजय गांधी अस्पताल में चर्म रोग से पीड़ित आने वाले मरीजों को अब तक ठीक तरह से सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी जिसकी वजह से इन्हें इसके लिए बाहर जाना पड़ता था। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने चर्म रोग विभाग में पीजी की सीटें प्रारंभ करने का आवेदन किया था। जिसके लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने रीवा में मेडिकल कॉलेज एवं संजय गांधी अस्पताल में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का आंकलन किया जिसके बाद पीजी की 3 सीटें प्रारंभ करने की अनुमति मिल गई है। रीवा के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि प्रदेश के दूसरे मेडिकल कालेजों ने भी इसी तरह का प्रयास किया था लेकिन सबसे पहले रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को ही यह अवसर मिला है। बता दें कि इससे पहले मेडिकल कॉलेज में तीन चर्म रोग विशेषज्ञ पदस्थ थे जो रोगियों को पूरी सुविधा नहीं दे पा रहे थे, लेकिन अब पीजी की सुविधाएं प्रारंभ होने से रीवा जिले के साथ ही आसपास के दूसरे जिलों से भी आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

फिजियोलॉजी में भी सीट बढ़ने की संभावना
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग में भी पीजी की एक सीट बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।कॉलेज प्रबंधन ने नेशनल मेडिकल काउंसिल के पास फिजियोलॉजी विभाग की सीट बढ़ाने का आवेदन किया था जहां से पटना मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी की एचओडी ने निरीक्षण किया और उनके द्वारा अस्पताल की ओपीडी रेडियोलॉजी ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण भी किया गया। मेडिकल कॉलेज में अभी फिजियोलॉजी में पीजी की सिर्फ एक सीट में ही प्रवेश दिया जा रहा है लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा नेशनल मेडिकल काउंसिल को दिए गए आवेदन के बाद अब एक और सीट बढ़ाने संभावना जताई जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …