मुख्यमंत्री को स्पॉन्सरशिप योजना के लिए भेंट किया गया तीन लाख का चेक
तेज खबर 24 रीवा।
गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले के सिरमौर का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित किया तथा हितग्राहियों को 6 करोड़ से अधिक रुपए के हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में कृष्णा इण्डस्ट्रीज सिरमौर के संचालक सुरेश मिश्रा ने तीन लाख रुपए का चेक भेंट किया। यह राशि बेसहारा बच्चों को हर माह आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए लागू की गई स्पॉन्सरशिप योजना के लिए भेंट किया गया। कोरोना संकटकाल में जिले में हर पीडि़त की मदद के लिए सामाजिक संगठनों तथा जिले के जागरूक नागरिकों ने हाथ बढ़ाया था। पीडि़तों की सेवा के क्रम को सुरेश मिश्रा जैसे जागरूक नागरिक जिम्मेदारी से आगे बढ़ा रहे हैं। श्री मिश्रा को स्पॉन्सरशिप योजना में सहयोग देने के लिए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक यूबी तिवारी द्वारा प्रेरित किया गया।
बेसहारा बच्चों की देखभाल के लिये बनी है स्पॉन्सरिशप योजना
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निराश्रित बच्चों की उचित देखभाल के लिये स्पॉन्सरशिप योजना लागू की गई है। इसका क्रियान्वयन जिला रेडक्रास समिति के सहयोग से किया जा रहा है। इस योजना के तहत जन सहयोग से प्राप्त राशि योजना में चिन्हित बच्चों को हर माह निर्धारित मात्रा में प्रदान की जाती है। इस योजना में रीवा जिले में एक सौ से अधिक बच्चे लाभांवित हो रहे हैं। इस योजना के लिये जागरूक नागरिकों का लगातार सहयोग मिल रहा है।