कन्या महाविद्यालय परिसर में 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण ले रही छात्राएं
तेज खबर 24 रीवा।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं को अपराजिता योजना के तहत मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि प्रशिक्षण प्राप्त करके ये बालिकाएँ आत्मरक्षा के तरीके सीखें। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि बालिकाओं के आत्मरक्षा हेतु अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस से 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में खेल गतिविधियोंए जूड़ो, कराटे एवं ताईक्वाण्डों, कुश्ती, बाड्डक्सग का आयोजन जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में लगभग 150 बालिकाये आत्मरक्षा के गुर सीख रही है। उक्त प्रशिक्षण कराटे ट्रेनर तोषराम कनोजे के द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 12 बजे से 2 बजे तक दो शिफ्ट में दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है।