जिला शहर कांग्रेस ने रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के आधार पर चुनाव कराने की मांग को लेकर रीवा जिला शहर कांग्रेस ने आज मानस भवन से पैदल मार्च किया जिसके बाद राष्ट्रपति के नाम संभागायुक्त कार्यालय में ज्ञापन पत्र सौंपा है।
रीवा शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने कहा कि देश की आधी आबादी से अधिक पिछड़ा वर्ग के सम्मान व अधिकारों के हितों की रक्षा करते हुए मंडल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के आधार पर ही पंचायत व स्थानीय निकाय के चुनाव कराए जाने के संबंध में विचार करने की बात कही है।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश के भाजपा सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण के संबंध में ट्रिपल टेस्ट परीक्षण बगैर कराएं गलत तथ्यों के आधार पर दी गई जानकारी से प्रदेश में पंचायत और नगरी निकाय के चुनाव बगैर ओबीसी आरक्षण के ही कराए जाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट को देना पड़ा है। इससे प्रदेश की आधी से अधिक आबादी पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की हत्या होना स्वभाविक हो गया है। ओबीसी समाज के सम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी आपसे विनम्र निवेदन करती है कि बगैर ओबीसी आरक्षण के मध्य प्रदेश में पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव कराए जाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार को ओबीसी समाज के सम्मान और अधिकार के लिए शीघ्र विशेष सत्र बुलाकर ओबीसी आरक्षण प्रदान करने के लिए संवैधानिक संशोधन शीघ्र कराने के आदेश जारी करने की बात कही गई है।