पूर्व से कई मामलों में फरार था आरोपी, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में अपराधियों की धड़पकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सिटी कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को चोरी की बाइक में नशे की खेप लेकर जाते हुये अवैध हथियार पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पकडा गया आरोपी आदतन अपराधी बताया गया है जिसके विरुद्ध पूर्व से ही कई अपराध दर्ज है।
दरअसल यह कार्यवाही एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने की है।
कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी दीपक ठाकुर पिता ददन सिंह निवासी बेलवा पैकान थाना रायपुर कर्चुलियान बाइक से शहर की ओर आ रहा था जिसके द्वारा नशीले कफ सीरप की खेप लाई जा रही है। मुखबिर की उक्त सूचना के बाद उप निरीक्षक सौरभ सोनी के नेतृत्व में एएसआइ कामता सिंह, प्रधान आरक्षक अभय सिंहए आरक्षक प्रीतेश गौतम की एक टीम गठित कर रतहरा के समीप घेराबन्दी कर पकड़ा गया। आरोपी के मोटर साइकल की तलाशी ली गई जिसके अंदर सफेद बोरी में रखी कोडीन फॉस्फेट युक्त 30 शीशी नशीली कफ़ सिरप एक पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस और वाइक भी बरामद कि गई।
बताया गया है कि आरोपी एक अद्यतन अपराधी है जिसके खिलाफ थाना सिटी कोतवाली एवं जिले के अन्य थानों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में पंजीबद्ध 2 प्रकरणों मे फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है।